herzindagi
homemade cleaner for white wall

घर की गंदी सफेद दीवारों को साफ करने के लिए ऐसे बनाएं क्लीनर

लाख कोशिशों के बाद भी घर की दीवार गंदी हो जाती हैं जिन्हे साफ करने के लिए हम बहुत मेहनत करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप गंदी दीवारों को आसानी से कैसे साफ कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-03-21, 17:39 IST

घर की असली शोभा दीवारों से ही होती है। यही कारण है कि हम पेंट करवाते वक्त रंगों का चुनाव बहुत सोच समझ करते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी एक समय के बाद दीवारें जरूरत से ज्यादा गंदी हो जाती हैं। खासतौर पर सफेद रंग। सफेद रंग की दीवारें अच्छी तो लगती हैं लेकिन गंदी भी हो जाती हैं। इस आर्टिकल में जाने कि आप इन दीवारों को घर पर ही कैसे साफ कर सकते हैं।

साबुन का पानी करें यूज

wall cleaning

अगर आपके घर की दीवारें हल्की काली हो रही हैं तो आपके लिए साबुन का पानी बेस्ट है। आपको बस स्प्रे बोतल में पानी और आधा चम्मच डिटर्जेंट डालना है। अब दीवार पर लिक्विड स्प्रे करें और गीले कपड़े से रब करें। इसी ट्रिक को लगातार 3 से 4 बार दोहराने पर आप देखेंगे कि दिवार बिल्कुल साफ हो गई है। अब सूखे कपड़े की मदद से दीवार को दोबारा साफ करें और सुंदर दीवार पाएं।

इसे भी पढ़ेंःसफाई के नाम से आता है आलस? बिना मेहनत इन टिप्स से घर को रखें साफ

डिश वॉश करें यूज

बर्तन धोने के लिए इस्तेमाल होने वाला डिश वॉश भी आप गंदी दीवारों को साफ करने के लिए यूज कर सकते हैं। पानी में डिश वॉश की कुछ बूंदे डालें। पानी में झाग बनने के बाद उसे स्पोंज पर स्प्रे करें और दीवारों पर रब करें। ऐसा करने से दीवारें बहुत अच्छे से साफ हो जाती हैं।

दीवारों पर लगे जिद्दी दाग कैसे हटाएं?

clean dirty stain of wall

दीवारों पर लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए आपको बेकिंग सोडा और सिरका यूज करना चाहिए। ध्यान रहे कि आप ज्यादा सिरका यूज ना करें। इससे पेंट को नुकसान पहुंचता है। पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और 2 चम्मच सिरका। इस लिक्विड को दीवार पर स्प्रे करें और लगातार रब करते हैं। ऐसा करने पर दाग बिल्कुल हल्का और साफ हो जाता है।

रखें इस बात ध्यान

अगर आपका पेंट वॉशेबल नहीं है कि आप कम से कम लिक्विड लगाएं। ज्यादा लिक्विड लगाते ही पेंट उतरने लग जाता है और पहले से भी खराब दिखाई देता है।

इसे भी पढ़ेंःक्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Photo Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।