herzindagi
easy time saving and budget friendly hacks to clean floor

बार-बार साफ करने के बाद भी घर के फर्श में नहीं आ रही है चमक? इन हैक्स की लें मदद

कई बार फर्श को बार-बार साफ करने के बाद भी वह गंदा नजर आता है। कुछ आसान हैक्स की मदद से आप घर के फर्श को शीशे जैसा चमका सकती हैं। इनमें टाइम और मेहनत दोनों कम लगेंगी।
Editorial
Updated:- 2024-09-16, 08:30 IST

घर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखना भी किसी आर्ट से कम नहीं है। घर को साफ रखना जरूरी है। लेकिन, यह भी सच है कि इसमें बहुत टाइम और एनर्जी खर्च होती है। घर के कोनों से छिपी गंदगी हो या फर्श का पीलापन, इसे साफ करना आसान नहीं होता है। कई हार लाख कोशिशों के बाद भी फर्श पर दाग-धब्बे रह जाते हैं और उसमें चमक नहीं आती है। महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट भी कई बार फर्श में वो चमक नहीं ला पाते हैं, जिसकी हम उम्मीद करते हैं। पोछा लगाने के बाद या फर्श को अच्छे से साफ करने के बाद भी अगर घर के फ्लोर में चमक नहीं आ पा रही है, तो आप इन आसान हैक्स की मदद लें। इन आसान हैक्स से आपका फर्श भी चमकेगा और मेहनत भी बहुत ज्यादा नहीं लगेगी।

शैंपू से करें फर्श साफ

tips to clean floor

शैंपू, फर्श साफ करने का सस्ता और आसान तरीका है। शैंपू की मदद से आप आसानी से अपने फर्श को चमका सकती हैं। इसके लिए एक बाल्टी में शैंपू लें और इसमें थोड़ा सा पानी डालें। अब इस घोल से फर्श को साफ करें। आप इसे किसी कपड़े में लगाकर फर्श को रगड़ कर साफ कर सकती हैं या इससे अच्छे से फर्श को धो सकती हैं। इससे फर्श पर जमी गंदगी दूर होगी और फर्श में चमक आएगी। इसके बाद फर्श को सादे पानी से भी जरूर धोएं वरना फर्श चिपचिपा रहेगा और फिसलन हो सकती है।

बेकिंग सोडा से कर सकते हैं साफ

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कुकिंग में तो किया ही जाता है लेकिन इसका यूज आप साफ-सफाई में भी कर सकती हैं। फर्श को साफ करने और उसमें चमक लाने के लिए, आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। लगभग आधी बाल्टी पानी में बेकिंग सोडा डालकर पहले इससे पोछा लगाएं। इसके बाद सादे पानी से भी पोछा लगा सकती हैं। इससे फर्श में चमक आएगी।

यह भी पढ़ें- दरवाजे के हैंडल से लेकर कांच की खिड़कियों तक, 1 रुपये की इस चीज से चमकाएं घर

यह विडियो भी देखें

सिरके से करें सफाई

how to clean floor easily

घर के फर्श को साफ करने के लिए, आप सिरके का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। एक स्प्रे बोतल में चौथाई कप सिरका डालें। अब इसमें डिश सोप की 2-3 बूंदें डालें। इस घोल को हिलाते हुए अच्छे से मिलाएं। अब इसे फर्श पर डालें और इसे पोंछते रहें। इससे फर्श में चमक आ सकती है।

यह भी पढ़ें- Easy Cleaning Hacks: 1 रुपये के शैंपू से साफ करें बाथरूम, चमक उठेगा कोना-कोना

 

घर के फर्श को चमकाने के लिए, आप ये आसान, बजट फ्रेंडली और टाइम सेविंग हैक्स आजमा  सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।