भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्यौहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर टीका लगाकर रक्षासूत्र बांधती है, जिसे राखी कहते हैं। यह त्योहार इस वर्ष 19 अगस्त को मनाया जाएगा। पर्व को मानने के लिए सभी बाजार रंग-बिरंगी राखियों के साथ सज चुकी हैं। मार्केट में विभिन्न प्रकार की राखियां देखने को मिलती है, जितनी सुंदर राखी उतनी ज्यादा महंगी। हालांकि कुछ बहने अपने भाइयों के लिए घर पर ही राखी बनाना शुभ मनाती है। इस आर्टिकल में आज हम आपको घर पर आसान तरीके से कैसे डिजाइनर राखी बना सकते हैं। इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- पुराने हैंड बैग को फेंकने के बजाय प्लास्टिक बोतल से ऐसे क्रिएट करें New Look
कान साफ करने के लिए हम सभी कॉटन इयरबड का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि आप इसकी मदद से राखी बना सकती है। सबसे पहले थर्माकोल को काटकर राखी का बेस तैयार करें। अब फूल का आकार देने के लिए इयरबड्स के कॉटन एरिया को काटकर उसे कलर करें। इसके बाद बेस पर ग्लू लगाते हुए इयरबड को चिपकाते हुए फूल बनाएं। फूल तैयार करने के बाद कुछ समय पंखे या धूप में रखकर उसे अच्छे से सुखाएं। इसके बाद मौली की चोटी बनाकर उसे राखी के बेस पर चिपकाएं। इस तरह से आप घर पर राखी तैयार कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
बाजार से महंगी राखी खरीदकर लाने के बजाय आप घर पर राखी बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए रंग बिरंगे ऊन की तीन बराबर लंबाई की डोरी काट लें। अब इन तीनों को चोटी की तरह गूंथ कर तैयार करें। अब इन चोटियों को गोल-गोल घुमाते हुए ग्लू की मदद से चिपकाएं। अब इसे राखी के बेस के ऊपर चिपकाकर राखी बना सकती हैं। फाइनल लुक देने के लिए ऊन के बीच में व्हाइट स्टोन चिपकाएं।
सुझाव
इसे भी पढ़ें- पुराने पेन रिफिल को फेंकने के बजाय, घर पर बनाएं सुंदर ज्वेलरी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Freepik, Ai
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।