herzindagi
is it safe to use cotton buds to clean earwax

क्या कॉटन बड्स से कान साफ करना है सेफ? एक्सपर्ट से जानें

Are Cotton Buds Safe: हम अक्सर कानों को साफ करने के लिए कॉटन बड्स यूज करते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि क्या कॉटन बड्स सेफ हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-26, 10:15 IST

Is It Safe To Clean Ears With Cotton Buds: हम समय-समय पर कानों में इकट्ठी हुई मैल को साफ करने के लिए कॉटन बड्स का इस्तेमाल करते हैं। हवा, धूल, मिट्टी जैसी कई चीजों के कारण हमारे कान में ईयर वैक्स एकत्रित हो जाती है। कॉटन बड्स कान को साफ तो कर देते हैं, लेकिन इसके कुछ प्रभाव भी होते हैं।

कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ी हुई स्किन एक्सपर्ट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर किरण एमडी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इसे विषय के बारे में जानकारी साझा की है।

क्या कॉटन बड्स से कान साफ करने चाहिए?

are cotton buds safe

जब हम कान में कॉटन बड्स डालते हैं तो वो हमारे के लिए एक ट्रामा की तरह होता है। कॉटन बड्स से वैक्स साफ तो हो जाती है, लेकिन इसकी वजह से हमारे कान में कट लग सकते हैं। साथ ही कान के पर्दे के लिए कॉटन बड्स सेफ नहीं है। यही कारण है कि बच्चों से लेकर बड़ों तक, किसी के कान को साफ करने के लिए भी कॉटन बड्स यूज नहीं करने चाहिए।

इसे भी पढ़ेंःगैस की वजह से हो रहा है सिर में दर्द? अपनाएं ये आयुर्वेदिक टिप्स

बेबी ऑयल करें यूज

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Kiran MD (@drkiransays)

कानों के मेल को साफ करने के लिए आप बेबी ऑयल यूज कर सकते हैं। इससे सारी मेल ऊपर की तरफ आ जाती है और आसानी से साफ हो जाती है। आपको बस कान में 2-3 बूंद तेल डालने के साफ कपड़े की मदद से कान को क्लीन करना है।

शॉवर लेते वक्त करें साफ

आप नहाते वक्त भी अगर आप रोजाना कान को साफ कर लेंगे तो आपको किसी और चीज को यूज करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

डॉक्टर से लें सलाह

इसके अलावा आप कान के डॉक्टर से भी अपने कान को साफ करवा सकते हैं और साफ करने के सही तरीके के बारे में जानकारी ले सकते हैं। (कानों के आकार देखें और अपने बारे में जानें रोचक बातें)

इसे भी पढ़ेंःAjwain Leaves: इन समस्‍याओं में रामबाण है अजवाइन के पत्तों का जूस

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके में छ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।