herzindagi
image

Chhath Puja 2025: फ्लैट या छोटे घर में कैसे बनाएं छठ घाट? यहां जानें आसान तरीका, पूरी श्रद्धा से होगी पूजा

छठ पर्व की शुरुआत 25 अक्‍टूबर से हो रही है। चार द‍िनों तक चलने वाले इस पर्व में व्रती न‍िर्जला व्रत रखती हैं। ये त्‍योहार सूर्य देव और छठी मइया को समर्पित होता है। अगर आप घाट पर नहीं जा सकती हैं तो कुछ आसान तरीकों से छाेटे से घर या फ्लैट में भी छठ घाट बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-23, 14:06 IST

भारत में हर त्योहार की अपनी अलग मिठास और परंपरा होती है। द‍िवाली के बाद आने वाला छठ पर्व भी उन्हीं खास त्योहारों में से एक है। ये पर्व बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में खास तरीके से मनाया जाता है। छठ पर्व सूर्य देव और छठी मइया की पूजा के लिए जाना जाता है। चार दिनों तक मनाए जाने वाले इस पर्व में व्रती निर्जला व्रत रखती हैं। साथ ही अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना करती हैं।

छठ पूजा की सबसे खास बात तो ये है घाट पर अर्घ्य देना, जहां सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य देव की स्तुति की जाती है, लेकिन आज के समय में हर किसी के पास नदी या तालाब के किनारे जाने की सुविधा नहीं होती है। ऐसे में छोटे घर या फ्लैट में भी हम घर पर ही छोटा सा घाट बना सकते हैं। सही जगह चुनकर, पारंपरिक सामग्री का इस्‍तेमाल करके और पूजा की विधि का पालन करके, घर में ही पूरी श्रद्धा के साथ छठ पूजा संपन्न की जा सकती है। हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि छोटे से घर या फ्लैट में आप छठ घाट कैसे बना सकती हैं। आइए जानते हैं -

chhath ghat making tips at home (2)

सही जगह चुनें

फ्लैट या घर में कोई साफ और शांत कोना चुनें। इसे आप दीवार के पास या बालकनी में भी बना सकती हैं। जगह ऐसी हो कि सुबह और शाम सूर्य की किरणें सीधे पहुंचे। जहां से आप सीधे सूरज को देख पाएं।

इसे भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: ठेकुआ बनाने के लिए आटा कैसे गूथें? जानें 4 जरूरी स्टेप्स, जिससे प्रसाद बनेगा एकदम खस्ता

घाट सजाने के लिए सामग्री

  • एक छोटा टेबल या चौकी
  • लाल या पीले रंग की कपड़े की चादर (घाट के लिए)
  • मिट्टी या छोटे पत्थर, अगर आपके पास हों
  • बाथ टब
  • घड़ा या दीपक रखने के लिए प्लेट
  • केले के पत्ते, फल, ठेकुआ, खजूर, गुड़
  • दीपक, अगरबत्ती और नारियल
  • फूल और पूजा की थाली

घाट की स्थापना

सभी सामान जुटाने के बाद टेबल पर कपड़े बिछाएं। उसके ऊपर घड़ा या छोटी थाली रखें। इसके चारों तरफ मिट्टी या छोटे पत्थर लगाकर छोटा सा घाट तैयार करें। अगर ये नहीं है, तो बाथ टब में भी पानी भर सकती हैं। घाट के सामने सूर्य की दिशा में दीपक और नारियल रखें।

फल, ठेकुआ और प्रसाद सजाएं

घाट पर ठेकुआ, फल, गुड़ और खजूर अच्छे से रखें। केले के पत्तों पर प्रसाद सजाना शुभ माना जाता है। फूल और हल्दी के अक्षत से घाट को सजाएं।

पूजा की तैयारी

सुबह और शाम सूर्य देव को अर्घ्य दें। घाट के सामने बैठकर भक्ति भाव से छठ गीत गाएं या सुनें। पानी, फूल, ठेकुआ और फल अर्पित करें।

chhath puja 2025

कुछ आसान सुझाव

  • अगर बालकनी है, तो वहां सूर्यास्त और सूर्योदय के समय घाट बनाना सबसे बेहतर होता है।
  • छोटे दीपक या मोमबत्ती से घाट को रोशन करें।
  • पूजा के बाद प्रसाद परिवार और पड़ोसियों में बांटें, यही परंपरा है।

छोटे घर में भी अगर आप ये विधि अपनाएंगी, तो पूरी श्रद्धा और नियम के अनुसार छठ पूजा हो जाएगी। इससे परिवार में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें: छठ पर महाप्रसाद के रूप में क्यों चढ़ाया जाता है ठेकुआ, जानें इतिहास और महत्व

आप इन आसान तरीकों से घर पर ही घाट तैयार कर सकती हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/AI Generared

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।