herzindagi
delhi vasudeva ghat chhath puja location nearest metro station yamuna aarti time and all details

Chhath Puja Ghat In Delhi: दिल्ली का 'वासुदेव घाट' जहां होती है भव्य यमुना आरती; छठ पूजा के लिए भी माना जाता है खास? पहली बार जा रही हैं तो जान लें पूरा अपडेट

Chhath Puja New Ghat In Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वासुदेव घाट पर पूजा अर्चना के लिए 28 अक्टूबर को आने वाले हैं। यह छठ पर्व का आखिरी दिन है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही हैं कि यहां बहुत ज्यादा भीड़ होने वाली है।
Editorial
Updated:- 2025-10-27, 12:46 IST

दिल्ली का वासुदेव घाट इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठ पूजा में शामिल होने के लिए आने वाले हैं। यह पहली बार होने वाला है, जब दिल्ली में कोई प्रधानमंत्री यहां भक्तों के साथ छठ पर्व मनाने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में घाट की चर्चा जोरों शोरो से हो रही है। पीएम मोदी का नाम सुनकर अब छठ मनाने जा रहे भक्त भी उत्साहित है। अगर आप भी पहली बार यहां जाने का प्लान बना रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस घाट के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इससे आप यहां आसानी से पहुंच जाएंगी।

दिल्ली के वासुदेव घाट पर ही क्यों आ रहे पीएम?

वसुदेवा घाट, पर हर दिन सुबह शाम आरती होती है। इसे दिल्ली की सबसे खास और शांत जगहों में से एक माना जाता है, लेकिन त्योहारों के समय यहां की चहल-पहल अलग होती है। इस बार छठ का पर्व मनाने के लिए खास सुविधाएं घाट पर की गई है। यमुना किनारे घाटों की संख्या और चौड़ाई बढ़ाई गई है, ताकि भीड़ को भी नियंत्रण किया जा सके।

delhi vasudeva ghat chhath puja location nearest metro station yamuna aarti time and all details

वासुदेव घाट क्यों है खास?

छठ पूजा के लिए इस घाट को पिछले कई सालों से भक्तों द्वारा खूब पसंद किया गया है। यहां हजारों श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं। यहां जगह ज्यादा है, इसलिए भक्तों को पूजा करने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। यहां भक्तों की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम, पेयजल व्यवस्था और मेडिकल कैंप भी लगाए गए है, ताकि घाट पर भीगने के बाद महिलाएं आसानी से कपड़े बदल सकें। वासुदेव घाट करीबन 16 हेक्टेयर में फैला हुआ है, इसलिए यहां का नजारा और भी ज्यादा खास होता है।

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के इन घाटों का नजारा देखने जा सकते हैं आप, गर्मी के मौसम में यहां वक्त बिताने जाते हैं लोग

काशी-हरिद्वार की तरह होती है यमुना आरती

वासुदेव घाट दिल्ली में यमुना आरती के लिए भी जाना जाता है। जिस तरह से आपको सुबह शाम काशी-हरिद्वार में आरती देखने का आनंद आता है, ठीक उसी तरह दिल्ली में भी घाट पर आरती की जाती है। यहां की आरती देखने के लिए, टूरिस्ट भी आते हैं। अगर आप आज से पहले यहां आरती देखने नहीं गई हैं, तो आपको घाट पर जाना चाहिए। यह फेमस घाट में से एक है। 

इसे भी पढ़ें- Beach In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में बीच का मजा, इन खूबसूरत जगहों पर उठाएं शानदार तटीय अनुभव

delhi vasudeva ghat chhath

वासुदेव घाट पर कब होती है आरती?

ध्यान रखें कि दिल्ली के वसुदेवा घाट पर आप केवल रविवार और मंगलवार के दिन ही आरती देखने जा सकती हैं। वसुदेवा घाट पर काशी-हरिद्वार की तरह हर दिन आरती नहीं होती। इसलिए आपको दिन का ध्यान रखना चाहिए।

  • समय- सुबह 7 बजे आप यहां आरती में शामिल होने के लिए जा सकती हैं।

vasudeva ghat chhath puja location nearest metro station yamuna aarti time and all detailss

दिल्ली में कहां है वासुदेव घाट?

अगर आप मेट्रो से आना चाहती हैं, तो आईएसबीटी कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन उतरकर यहां आ सकती हैं। यह घाट कश्मीरी गेट के पास है। बस से आने वाले लोगों के लिए भी यहां पहुंचना आसान है। यह घाट पिछले साल मार्च 2024 में पर्यटकों के लिए खोला गया था।

  • कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से वासुदेवा घाट की दूरी लगभग 2 किमी है।

delhi vasudeva ghat chhath puja location nearest metro station yamuna aarti time and all details2

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।