
अपनी और अपने पार्टनर के साथ Gemini से फोटो बना-बनाकर बोर हो गई हैं, तो हम आपके लिए कुछ अलग और इंटरेस्टिंग प्रोम्पट लेकर आए हैं। इन प्रोम्पट से आप अपने पूरे परिवार के साथ फोटो बना सकती हैं। खास बात यह है कि यह फोटो यूनिक कार्टून एनिमेटिड होंगी। आपको केवल अपने पूरे परिवार की फोटो Google Gemini पर अपलोड करना है और एनिमेटेड कार्टून फोटो बनाने के लिए प्रोम्पट डालें। कुछ ही सेकेंड में फोटो बनकर तैयाकर हो जाएगी। यह फोटो इतनी ज्यादा क्यूट होगी कि, इसे आप सोशल मीडिया पर शेयर भी करेंगी और प्रोफाइल फोटो में भी लगाएंगी।
मेरी फोटो को 3D एनिमेटेड कैरेक्टर में बताओ। आंखें भावनाओं से भरी हों लेकिन जरूरत से ज्यादा बड़ी या ओवर-एक्सप्रेसिव न हों।
स्किन स्मूद और नैचुरल दिखे। लाइटिंग सॉफ्ट और बराबर हो, जिससे चेहरा साफ नजर आए। बैकग्राउंड सिंपल पेस्टल कलर का या हल्का सा इंडोर सेटअप हो। फाइनल इमेज Ultra HD क्वालिटी में हो।
मेरी फोटो को कार्टून कैरेक्टर स्टाइल में बदल दो। कैरेक्टर साधारण कपड़ों में हो, पोज सिंपल हो और एक्सप्रेशन नैचुरल लगे। चेहरा Pixar-स्टाइल 3D में हो, स्किन स्मूद दिखे और कलर्स सॉफ्ट हों। बैकग्राउंड सादा हो या हल्का-सा ब्लर किया हुआ हो। फाइनल इमेज Ultra HD Pixar एनीमेशन क्वालिटी में हो।

मेरी फोटो को एनिमेटेड हीरो मूवी पोस्टर में बदल दो। कैरेक्टर कॉन्फिडेंट पोज में हो, आंखें एक्सप्रेसिव हों और चेहरा डिटेल्ड 3D Pixar स्टाइल में दिखे। स्किन स्मूद टेक्सचर वाली और नैचुरल लगे। बैकग्राउंड ड्रामेटिक और सिनेमैटिक हो, जिसमें स्ट्रॉन्ग लाइटिंग और गहरी शैडो डेप्थ हो। कलर्स वाइब्रेंट और हाई कॉन्ट्रास्ट वाले हों। फाइनल लुक Ultra HD Pixar फिल्म पोस्टर क्वालिटी का हो।
इसे भी पढ़ें- New Year 2026 पर शेयर करना चाहती हैं खूबसूरत तस्वीरें? Google Gemini पर Hindi Prompt से बना सकती हैं अलग-अलग पोज में फोटोज

मेरी फोटो को 3D एनीमेशन में बदल दो। कैरेक्टर क्यूट और चार्मिंग दिखे, चेहरा गोल हो, बड़ी चमकदार आंखें हों और हल्की-सी प्यारी मुस्कान हो। स्किन स्मूद और पॉलिश्ड लगे। बैकग्राउंड फैंटेसी वर्ल्ड जैसा हो, जिसमें फ्लोटिंग लाइट्स और मैजिकल कलर्स हों। लाइटिंग सिनेमैटिक हो और डेप्थ साफ नजर आए।
इसे भी पढ़ें- Google Gemini से बनाएं अपनी Wediing Couple Photo, इन Hindi AI Prompt से सिंगल इमेज से भी बन जाएगी पार्टनर के साथ तस्वीरें

मेरी फोटो को एनिमेटेड हीरो मूवी पोस्टर में बदल दो। कैरेक्टर कॉन्फिडेंट पोज में हो, आंखें एक्सप्रेसिव हों और चेहरा डिटेल्ड 3D Pixar स्टाइल में दिखे। स्किन स्मूद टेक्सचर वाली हो। बैकग्राउंड ड्रामेटिक और सिनेमैटिक हो, जिसमें स्ट्रॉन्ग लाइटिंग और गहरी शैडो डेप्थ दिखे। कलर्स वाइब्रेंट और हाई कॉन्ट्रास्ट वाले हों।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- gemini, chatgpt
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
