
Google Gemini से कपल वेडिंग फोटो बनाने के लिए अब आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि अब जेमिनी ने फोटो एडिटिंग टूल में कुछ बदलाव किया है। इससे आप कम समय में अच्छी से अच्छी फोटो क्रिएट कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि जिस फोटो से आप नई फोटो क्रिएट करना चाह रहे हैं, वह क्लियर होनी चाहिए। अगर फोटो क्लीयर है और आपका चेहरा साफ दिख रहा है, तो फोटो अच्छी और एकदम रियल बनकर आती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे AI Prompt बताएंगे, जिससे शादी की अलग-अलग पोज वाली तस्वीरें आप बना लेंगी।
मेरी फोटो को ऐसा बना दो कि मैं और मेरा पार्टनर शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन के रूप में दिखें। दुल्हन ने लाल लहंगा पहना हो, भारी गहने और मांग में सिंदूर हो। दूल्हा क्रीम कलर की शेरवानी और मैचिंग साफा पहने हो। हम दोनों साथ खड़े हों और हल्की मुस्कान दे रहे हों। बैकग्राउंड में फूलों और लाइट्स से सजी शादी जैसी सजावट हो। हमारे चेहरे बिल्कुल वैसे ही रहें, जैसे असली फोटो में हैं।

मेरी फोटो को ऐसे बनाओ- मैं और मेरा पार्टनर एक खूबसूरत शादी के पोर्ट्रेट में दिखें। दुल्हन पारंपरिक भारी लहंगे में साइड में देखकर मुस्कुरा रही हो, और दूल्हा शेरवानी पहनकर उसे प्यार भरी नजरों से देख रहा हो। बैकग्राउंड में हल्की सुनहरी रोशनी हो, और हमारे चेहरे बिल्कुल वैसे ही रहें जैसे असली फोटो में हैं।

मेरी फोटो को ऐसे बनाओ - मैं और मेरा पार्टनर एक स्टाइलिश वेडिंग पोर्ट्रेट में साथ खड़े हों। बैकग्राउंड काला हो और पीछे से हल्की सुनहरी रोशनी पड़ रही हो। मैं डिजाइनर लाल लहंगे में रहूं और मेरा पार्टनर काले रॉयल शेरवानी में। लाइटिंग थोड़ी ड्रामेटिक हो और हमारे असली चेहरे वैसे ही रहें जैसे फोटो में हैं।

मेरी फोटो को ऐसे बनाओ - मैं और मेरा पार्टनर उदयपुर पैलेस में सुनहरे सूरज ढलते वक्त के माहौल में एक रॉयल वेडिंग पोर्ट्रेट में दिखें। मैं लाल और सुनहरे लहंगे में रहूं, और मेरा पार्टनर आइवरी शेरवानी के साथ रॉयल स्टोल पहने हो। पीछे संगमरमर की गलियां, मेहराबें, पैलेस की लाइट्स और झील का खूबसूरत रिफ्लेक्शन दिखे। लाइटिंग गर्म और सिनेमैटिक हो, और हमारे चेहरे बिल्कुल वैसे ही रहें जैसे असली फोटो में हैं।

मेरी फोटो को ऐसे बनाओ- मैं और मेरा पार्टनर एक बीच डेस्टिनेशन वेडिंग पोर्ट्रेट में दिखें। मैं पेस्टल पिंक लहंगे में रहूं और हवा में मेरा दुपट्टा उड़ता हुआ दिखे, मेरा पार्टनर क्रीम शेरवानी में हो। पीछे नीला समंदर, रेत पर फूलों से सजा मंडप और हल्की सुनहरी रोशनी का माहौल हो। हमारे चेहरे बिल्कुल वैसे ही रहें जैसे असली फोटो में हैं।

मेरी फोटो को ऐसे बनाओ- मैं और मेरा पार्टनर शादी के फेरे लेते हुए दिखें, जहाँ हम पवित्र अग्नि के चारों ओर हाथ पकड़कर चल रहे हों। चारों तरफ फूलों की सजावट और रस्मों का माहौल हो। मैं लाल लहंगे में रहूं और मेरा पार्टनर बेज शेरवानी के साथ दुपट्टा पहने हो। पीछे मंदिर जैसा बैकग्राउंड हो और हमारे चेहरे बिल्कुल वैसे ही रहें जैसे असली फोटो में हैं।

मेरी फोटो को ऐसे बनाओ - मैं और मेरा पार्टनर हाथों में हाथ डालकर फूलों की छतरी के नीचे शादी की एंट्री करते हुए दिखें। आस-पास मेहमान गुलाब की पंखुड़ियां उड़ा रहे हों। मैं लाल और सुनहरे लहंगे में रहूं, और मेरा पार्टनर शेरवानी पहने हो। लाइटिंग गर्म और सिनेमैटिक हो, और हमारे चेहरे बिल्कुल वैसे ही रहें जैसे असली फोटो में हैं।

मेरी फोटो को ऐसे बनाओ जैसे दूल्हा-दुल्हन के सिंदूर लगाने का पल हो- दूल्हा दुल्हन की मांग में सिंदूर लगा रहा हो और दुल्हन शर्माकर नीचे देख रही हो। दुल्हन पारंपरिक लिबास में हो, सिर पर दुपट्टा हो। फोटो क्लोज-अप में हो और पीछे हल्की, मुलायम रोशनी वाला बैकग्राउंड हो। दोनों के असली चेहरे वैसे ही रखो।

मेरी फोटो को ऐसे बनाओ जैसे शादी के बाद का विदाई वाला पल हो - दूल्हा-दुल्हन मंडप से मुस्कुराते हुए हाथ पकड़कर बाहर निकल रहे हों। चारों तरफ आतिशबाजी और हल्का सा धुआं हो जिससे फोटो में फेस्टिव माहौल दिखे। दुल्हन भारी लाल लहंगे में हो और दूल्हा बेज रंग की शेरवानी में। दोनों के असली चेहरे वैसे ही रखो।
(
मेरी फोटो को ऐसे बनाओ जैसे एक इमोशनल वेडिंग पोर्ट्रेट हो - दुल्हन शर्माते हुए नीचे देख रही हो और हाथ में फूलों का गुलदस्ता पकड़े हो, जबकि दूल्हा उसे प्यार से देख रहा हो। पीछे मंडप की सजावट लाइट्स और फूलों से की गई हो। दुल्हन लाल लहंगे में हो और दूल्हा क्रीम रंग की शेरवानी में। दोनों के असली चेहरे वैसे ही रखो।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- gemini
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।