herzindagi
make bunny hairband at home

अपनी बिटिया के लिए घर पर इस तरह बनाएं bunny हेयरबैंड

अगर आप अपनी लाडली के लिए घर पर Bunny हेयरबैंड बनाना चाहती है तो ऐसे में आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-11-04, 16:00 IST

लड़कियों को कई तरह की एक्सेसरीज का शौक होता है। खासतौर से, छोटी बच्चियां तो हेयरबैंड पहनना काफी पसंद होता है। मम्मी के साथ मार्केट जाते समय वे अक्सर हेयरबैंड लेने की जिद करती हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाले हेयर बैंड काफी महंगे होते हैं। जिसके कारण हेयर बैंड लेना आपको काफी महंगा पड़ सकता है। खासतौर से, अगर आप एक स्टाइलिश हेयर बैंड पसंद करती हैं तो इसके लिए आपको अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

हालांकि, अगर आप किफायती तरीके से अपनी लाडली के लिए कई तरह के हेयरबैंड बनाना चाहती हैं तो इसे घर पर भी बनाया जा सकता है। पिछले कुछ समय से बनी हेयरबैंड काफी चलन में है, जो पहनने पर काफी क्यूट लगते हैं। आप इसे कुछ बेहद ही आसान स्टेप्स को फॉलो करके बना सकती हैं-

इन चीजों की होगी जरूरत

Make Bunny Hairband

इसे भी पढ़ें-बेटी के लिए घर पर ही इन आसान तरीकों से बनाएं हेयरबैंड, बस फॉलो करें यह स्टेप्स

बनी हेयरबैंड बनाएं इस तरह

  • आप अपनी हेयरबैंड बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
  • सबसे पहले आप प्लेन प्लास्टिक हेयरबैंड लें और उस पर ग्लू लगाएं।
  • ग्लू के सूखने से पहले आप हेयरबैंड पर अपनी पसंद के कलर की ऊन लेकर उसे अच्छी तरह रैप करें।
  • इस तरह आप हेयर बैंड को अच्छी तरह कवर कर लें।
  • अब आप व्हाइट पाइप क्लीनर या पतली वायर लें और उसे कुछ इस तरह मोड़ें, जिस तरह बनी के कान होते हैं। यह स्टेप बेहद महत्वपूर्ण है। इससे ही आपके हेयर बैंड को एक ट्विस्ट मिलेगा।
  • आप दो कान बनाएं। अगर आप पाइप क्लीनर या स्ट्रा को यूज कर रही है तो आपको दो अलग-अलग कान बनाने होंगे।
  • वहीं, पतली वायर को घुमाकर आप एक ही तार से दो कान बना सकती हैं।
  • तार का इस्तेमाल करते समय आपको कपड़े के स्क्रैप को भी काटकर उसके सिलना होगा, ताकि आप इसमें तार को डालकर कान बना सकें।
  • आप इस तार और कपड़े को आसानी से हेयरबैंड में फोल्ड करके बनी ईयर बनाकर हेयरबैंड रेडी कर सकती हैं।
  • वहीं, अब अगर आपने पाइप क्लीनर यूज किया है तो आप ग्लू की मदद से उसे अपने हेयरबैंड पर फिक्स करें।
  • अब आप पाइप पर भी ग्लू लगाएं और इस पर भी आप ऊन या कॉटन चिपका सकती हैं।
  • वैसे तो आपका बनी हेयर बैंड बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन इसे और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए आप इस पर पॉम पॉम और कुछ प्लास्टिक के फूल भी चिपकाएं। इस तरह आप कई अलग-अलग कलर के बनी हेयर बैंड बनाकर अपनी प्यारी सी गुड़िया को दे सकती हैं।(पुरानी टी-शर्ट को फेंकने की जगह इस तरह करें इस्तेमाल)

इन बातों का रखें ध्यान

Diy ideas of Bunny Hairband

  • जब भी आप बनी हेयर बैंड बनाएं तो कुछ बातों का ध्यान रखें।
  • हमेशा अच्छी क्वालिटी की ग्लू का ही इस्तेमाल करें ताकि हर चीज अच्छी तरह चिपक जाए और वह बार-बार निकले नहीं।(घर पर इन तरीकों से बनाएं कलरफुल स्क्रंचीज)
  • एक बार ग्लू से चिपकाने के बाद उसे कुछ सेकंड्स सूखने दें। उसके बाद ही आप अगले स्टेप्स पर आएं।
  • जब भी आप ऊन या अन्य किसी चीज को फिक्स करें तो एक बार अपनी उंगली हेयरबैंड पर घुमाकर चेक करें कि वह अच्छी तरह से हो गया है, ताकि हेयरबैंड पहनते समय आपकी लाडली को कुछ चुभे नहीं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-छोटी-छोटी चीजों से घर को सजाएं, जानें होम डेकोर के आसान आइडियाज

तो अब आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करें और बनी हेयरबैंड बनाएं। साथ ही, इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।