herzindagi
TIPS to clean slippers and shoes black marks

जूतों और चप्पलों पर पड़ गए हैं काले पैरों के निशान, इन टिप्स की मदद से हो जाएंगे साफ

सफेद जूते लुक में जितने अच्छे लगते हैं, उन्हें साफ करना उतना ही मुश्किल हो जाता है। 
Editorial
Updated:- 2023-10-26, 18:07 IST

अक्सर देखा जाता है कि डेली रूटीन में पहने जाने वाले जूतों और चप्पलों में काले निशान पड़ जाते हैं। यह निशान किसी और चीज के नहीं बल्कि आपके पैरों के होते हैं। चप्पलों में तो देखा जाता है कि बिल्कुल आपकी एड़ियों और उंगलियों के निशान भी छप जाते हैं। पसीने और धूल मिट्टी की वजह से यह निशान काले हो जाते हैं।

ऐसे में अगर आप कहीं बाहर या फिर किसी रिश्तेदार के घर जा रहे हैं, तो आपको अपने चप्पल और जूतों को निकालने में शर्म आती है। क्योंकि ऊपर से तो आपके चप्पल जूते बिल्कुल नए जैसे चमक रहे होते हैं, लेकिन अंदर से इनका बुरा हाल होता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे आप घर बैठे इन्हें बिल्कुल पहले जैसा चमका पाएंगे।

कैसे साफ करें सफेद जूतों और चप्पल के निशान (How To Clean White Shoes At Home) 

ways to clean slippers and shoes black marks

टूथब्रश का इस तरह करें इस्तेमालजूतों को साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है। क्योंकि इसमें अंदर की तरफ हुए निशान ढंग से साफ नहीं हो पाते हैं। जूतों में बने पैरों के निशान को साफ करने के लिए आपको दांतों में प्रयोग होने वाले ब्रश से साफ करना चाहिए।

इसके लिए आपको सबसे पहले 1/2 पानी एक बर्तन में गर्म करना है।

अब इसमें  1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा के साथ 1/2 चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं। (इन तरीकों से करें अपने जूतों को साफ)

गाढ़ा पेस्ट बना कर इसे थोड़ा-थोड़ा करके जूतों या चप्पल पर डालें। फिर उसपर गर्म पानी की कुछ बूंदें डालें। 

फिर टूथब्रश की मदद से इसे साफ करें। इस तरह आपके जूतों और चप्पलों के निशान गायब हो जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें- जूते पर लगे जिद्दी दाग आसानी से धुल सकते हैं वाशिंग मशीन में

यह विडियो भी देखें

 

टूथपेस्ट और डिटर्जेंट की मदद से इस तरह साफ करें (How To Clean Shoes With Colgate)

COLGATE easy ways to clean slippers and shoes black marks

अगर आपके सफेद जूतों पर अंदर की तरफ बने निशान साफ नहीं हो रहे हैं, तो आप टूथपेस्ट और डिटर्जेंट की मदद से इसे साफ कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले  टूथपेस्ट उन जगहों पर लगाना है, जहां निशान है, फिर उसके ऊपर चम्मच की मदद से  डिटर्जेंट डालें।

फिर दाग को टूथब्रश की मदद से साफ़ करें। (जूतों को धोते वक्त रखें इन बातों का ध्यान)

अगर जूतों और चप्पलों पर निशान अधिक है, तो आपको यह प्रोसेस हफ्ते में दो बार करना होगा।

2 से 3 बार में दाग गायब हो जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें- गंदे से गंदा व्हाइट स्नीकर हो जाएगा साफ, फॉलो करें ये टिप्स

सोडा

जूतों और चप्पलों से जिद्दी दाग हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक कप पानी में 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पतला पेस्ट बनाएं।

इस पतले पेस्ट को फिर जिद्दी दागों पर लगाएं।

इस पेस्ट को लगाकर कुछ देर के लिए सूखने तक छोड़ दें।

सूखने के बाद साफ सूती कपड़े से पोंछ लें।

इस तरह आप बेकिंग सोडा का उपयोग करके अपने जूतों और चप्पलों के निशान हटा सकते हैं। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।