गंदे से गंदे सफेद जूते भी जाएंगे चमक, बस अपनानी होंगी Baking Soda की इन 4 में से कोई एक टिप्स

अगर आपके सफेद जूते गंदे हो गए हैं, तो अब आपको महंगे क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको बेकिंग सोडा के  4 इस्तेमाल  बताने वाले हैं, जिनमें से कोई एक उपाय अपनाकर भी आप अपने सफेद जूतों को नए जैसा चमकदार बना सकते हैं।
image

White Shoes Cleaning Hacks: सफेद जूते हमेशा स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखते हैं। यही वजह है कि महिलाएं अपने कलेक्शन में व्हाइट शूज जरूर शामिल करती हैं। जींस हो या शॉर्ट्स हर आउटफिट के साथ व्हाइट जूते काफी जचते हैं। हालांकि, सफेद जूते धूल, मिट्टी और दाग-धब्बों की वजह से इनकी चमक खो जाती है। ये इतने जल्दी गंदे हो जाते हैं कि उनकी सफाई करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन आपको अब इसके लिए बहुत ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। बेकिंग सोडा की मदद से आप अपने सफेद जूतों को एकदम नए जैसा चमका सकते हैं। इसी कड़ी में आइए बेकिंग सोडा के चार 4 इस्तेमाल के बारे में जान लेते हैं, जिनमें से किसी एक उपाय को अपनाकर भी आप अपने गंदे से गंदे सफेद जूतों को चमका सकते हैं।

बेकिंग सोडा और सिरका का क्लीनिंग ट्रिक

White shoes cleaning hacks

  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच सफेद सिरका मिलाएं।
  • इसमें थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • टूथब्रश की मदद से इस पेस्ट को जूतों पर रगड़ें।
  • 10-15 मिनट तक सूखने दें और फिर गीले कपड़े से पोंछ लें।
  • जूते सूखने के बाद चमकने लगेंगे।
  • यह मिश्रण गहरे दाग-धब्बों को हटाने के लिए बेस्ट है।

बेकिंग सोडा के साथ टूथपेस्ट क्लीनिंग आएगा काम

toothpaste hacks to clean white shoes

  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच सफेद टूथपेस्ट लें।
  • इसमें कुछ बूंदें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • टूथब्रश से इस पेस्ट को जूतों पर हल्के हाथों से रगड़ें।
  • 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साफ गीले कपड़े से पोंछ लें।
  • यह टेक्निक सफेद कैनवास और स्नीकर्स के लिए शानदार काम करती है।

बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड चमकाएगा जूते

  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा और ½ चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिलाएं।
  • इसमें थोड़ा पानी डालकर पेस्ट तैयार करें।
  • टूथब्रश से इस मिश्रण को जूतों पर लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें।
  • बाद में गीले कपड़े से साफ करें और धूप में सुखा लें।
  • यह जूतों को चमकदार सफेद बनाने के साथ ही बैक्टीरिया और बदबू को भी दूर करता है।

बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट वॉश का यह ट्रिक रहेगा शानदार

How to clean white shoes easily

  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं।
  • इसमें थोड़ा पानी मिलाकर झागदार पेस्ट बना लें।
  • टूथब्रश से इस मिश्रण को जूतों पर लगाकर 5-10 मिनट तक रगड़ें।
  • गीले कपड़े से पोंछ लें या हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
  • यह सबसे आसान तरीका है और इसे रोजमर्रा में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-सफेद जूतों को साफ करते समय नहीं करनी चाहिए ये 4 गलतियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP