बारिश का मौसम अपने साथ घरों में नमी और गंदगी लेकर आता है, जिससे उनकी खूबसूरती खराब होने लगती है। हालांकि, आप थोड़ी सी देखभाल करेंगे तो आप अपने घर को बरसात के मौसम में भी चमकदार और सुंदर बनाए रख सकते हैं। अगर आप अपने घर को खूबसूरत रखना चाहते हैं, तो बरसात के मौसम में आगे बताए गए टिप्स को फॉलो सकते हैं और इसे नुकसान से भी बचा सकते हैं।
छत की बॉर्डर से हटाएं पौधे
अगर छत की बॉर्डर पर आपने कुछ पौधे लगाकर रखे हैं, तो बरसात के मौसम में उन्हें हटा लें। ऐसे ही छोड़ देंगे तो ज्यादा बारिश होने के कारण इससे मिट्टी ज्यादा निकलेगी और घर की दीवार पर फैलने लगेगी। इससे घर की बाहरी खूबसूरती पर बुरा असर पड़ सकता है। साथ ही सीलन की समस्या भी हो सकती है।
दरवाजे पर रखें मोटे फैब्रिक वाले डोरमेट
बारिश में भीगने के बाद कपड़े-स्लीपर गीले होने के साथ-साथ फुटवियर में कीचड़ भी लगे होते हैं। ऐसे में अगर आप घर के अंदर एंटर करते हैं, तो पूरा फर्श पानी और कीचड़ से खराब हो जाता है। इससे बचने के लिए घर के मेन गेट पर पानी सोखने वाले डोरमेट जरूर लगाएं। इसके अलावा, कोशिश करें कि सबसे पहले अपने कपड़े चेंज करें। उसके बाद ही पूरे घर में घूमें।
इसे भी पढ़ें-जानें कौन से प्रकार का डोर मेट बेस्ट होगा आपके घर के लिए
घर के बाहर की सफाई करें
बारिश के मौसम में घर के बाहर गंदगी और कीचड़ जमा हो जाती है। ऐसे में, सबसे ज्यादा जरूरी है नियमित रूप से घर के बाहर की सफाई करना। बरामदे, छत और गटरों को साफ करवाते रहें। इससे आपके घर का बाहरी हिस्सा साफ और सुंदर रहेगा, तो घर के अंदर भी गंदगी नहीं आएगी।
खिड़कियों से हटाएं गैजेट्स
अगर आप अपने घर को बरसात के मौसम में सुंदर के साथ-साथ सुरक्षित भी रखना चाहती हैं, तो सबसे पहले खिड़कियों पर रखे गैजेट्स को वहां से हटा लें। क्योंकि पानी पड़ने के कारण यह खराब हो सकता है। साथ ही इससे घर की खूबसूरती पर भी असर हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-घर में खिड़कियां बनवाते समय नहीं करनी चाहिए ये गलतियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों