herzindagi
tips to keep utensils sponge clean

बर्तन धोते वक्त यूज होने वाला स्पॉन्ज हो जाता है खराब तो लें इन टिप्स की मदद

बर्तन धोने के लिए लगभग हर घर में स्पॉन्ज का इस्तेमाल किया जाता है जो बहुत जल्दी खराब हो जाता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप स्पॉन्ज को लंबे समय तक यूज कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-03-14, 15:31 IST

बर्तन धोने के लिए इस्तेमाल होने वाला स्पॉन्ज बड़ी कमाल की चीज है। गंदे बर्तनों पर लगे हर तरह के दाग को आप स्पॉन्ज की मदद से आसानी से साफ कर सकते हैं। परंतु स्पॉन्ज से जुड़ा एक बिंदु ऐसा है भी है जिससे लगभग हर कोई परेशान रहता है। वो यह कि स्पॉन्ज कुछ ही दिनों में खराब हो जाता है जिस वजह से हमें बार-बार नया खरीदना पड़ता है। इस आर्टिकल में जानें कि आप कैसे स्पॉन्ज को लंबे समय तक नया रख सकते हैं।

स्पॉन्ज को जितना हो सके कम मोड़े

correct way to use utensils sponge

बर्तनों की सफाई करते वक्त हम अक्सर स्पॉन्ज को बीच में से मोड़ देते हैं। ऐसा करने से 2-3 दिन तक तो कुछ नहीं होता लेकिन इसके बाद स्पॉन्ज में क्रैक आ जाता है। सही यही रहेगा कि आप बर्तनों के कोनों को साफ करने के लिए स्पॉन्ज को कोने से इस्तेमाल करें और जितना हो सकते उसे कम मोड़े।

इसे भी पढ़ेंःघर की सफाई में काम आएंगे ये 'क्विक और सेफ' क्लीनिंग हैक्स, आप भी करें ट्राई

स्पॉन्ज की बदबू भगा देंगे ये टिप्स

स्पॉन्ज से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए उसकी हमेशा सफाई करें। कुछ लोग स्पॉन्ज से बर्तन धोने के बाद उसे बिना धोए रख देते हैं जिससे स्पॉन्ज पर लगी गंदगी की बदबू उसमें समा जाती है। आप जब भी बर्तन धोएं स्पॉन्ज को भी साफ पानी से धोएं और पानी को जितना हो सके निचोड़ दे।

ऐसे धोएंगी स्पॉन्ज तो नहीं होगा खराब

hack to use sponges long

स्पॉन्ज पीला और हरे रंग का होता है लेकिन उस पर लगी गंदगी की वजह से वो एक समय के बाद बहुत मैला हो जाता है। अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं तो स्पॉन्ज को धोने के लिए आधा गिलास पानी गर्म करें। पानी गर्म हो जाने के बाद उसमें स्पॉन्ज को डाल दें। गर्म पानी मेंस्पॉन्जसारी गंदगी छोड़ देगा। इसके बाद साफ पानी से उसे धोएं और सूखने के लिए रख दें।

इसे भी पढ़ेंःइन फूड्स की मदद से करें घर की क्लीनिंग

यह विडियो भी देखें

फिर भी ना जाए बदबू तो क्या करें

अगर ये सब करने के बाद भी स्पॉन्ज की बदबू ना जाए तो आप उसे कुछ देर के लिए धूप में रख दें। धूप में रखन से स्पॉन्ज अच्छे से सुख जाता है और उसके अंदर की बदबू काफी कम हो जाती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik, Amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।