herzindagi
quick ways to keep room warm at nights

Heater के बिना रात में ऐसे रखें अपने कमरे को गर्म

सर्दियों में कमरे को रखना चाहती हैं गर्म तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने कमरे को गर्म रख सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2023-11-22, 09:18 IST

सर्दी की शुरुआत हो चुकी हैं। सर्दी के दिनों में घर काफी ज्यादा ठंडा हो जाता है। ऐसे में बिना हीटर के रहना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। हालांकि हीटर हमेशा चलाना सेहद के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना हीटर के इस्तेमाल के अपने कमरे को गर्म कर सकती हैं। 

खिड़कियों को अच्छे से करें बंद

खिड़कियों को आप चाहे तो प्लास्टिक रैप की मदद से भी बंद करवा सकती हैं। खिड़कियों में जगह होती हैं जिससे की कमरे में ठंडी हवा आते रहती हैं। ऐसे में कमरा कितना भी बंद कर लो हवा आने के कारण ठंड बना रहता है। ऐसे में मजबूरन कमरे में हीटर लगाना पड़ जाता है। 

रग्स बिछाएं

how to keep room warm at night

ठंड के दिनों की शुरुआत होते ही आपको रग्स बिछाना चाहिए। अगर आप रग्स बिछाती हैं तो आपका कमरा गर्म बना रहेगा। कोशिश करें की अपने कमरे में मोटा वाला रग्स बिछाएं। रग्स की मदद से जमीन गर्म  रहेगी। जिससे की आप अपने कमरे में आराम से चल सकती हैं। वहीं अगर छोटे बच्चे है वह खाली पाव खेलते हैं तो उन्हें भी ठंड नहीं होगी। 

इसे जरूर पढ़ें- घर में हीटर चलाते वक्त रखें इन सेफ्टी टिप्स का ध्यान

हैवी पर्दे लगाएं

आपको ठंड के दिनों में कार्टन पर्दे नहीं बल्कि हैवी पर्दे लगाएं। इससे आपका कमरा गर्म बना रहेगा। वहीं अगर आप ऐसा करती है तो आपके कमरे में हवा नहीं आएगी। कोशिश करें की अपने पूरे कमरे में हैवी पर्दे लगाएं। डार्क कलर के पर्दे आपके कमरे को गर्म रखेगा। 

इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में हीटर का कर रही हैं इस्‍तेमाल तो जान लीजिए उसके नुकसान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

 

Image Credit - Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।