भारी पर्दों की सफाई के लिए लें इन हैक्स की मदद

वजनदार पर्दों की सफाई करना इतना आसान नहीं होता है। ऐसे में कई बार इसी कारण हम सालों साल वजनदार पर्दों की सफाई नहीं करते हैं। आज हम कुछ खास हैक्स बताने वाले हैं। 

 

How to wash curtains at home

हम सभी अपने घर में पर्दे का इस्तेमाल करते हैं। पर्दे की मदद से धूल इत्यादी घर के अंदर नहीं आती हैं। हालांकि धूल के कारण हमारा घर तो नहीं बल्कि पर्दे काफी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में घर में लगे भारी पर्दों को बार- बार उतारना मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप मिनटों में अपने घर के पर्दों की सफाई कर सकती हैं। इसके लिए आपको किसी की सहायता की जरूरत नहीं होगी।

वाशिंग मशीन में करें पर्दों की सफाई

आप चाहे तो अपने पर्दों की सफाई के लिए वाशिंग मशीन की भी सहायता ले सकती हैं। वाशिंग मशीन की मदद से किसी भी चीज की सफाई करना आसान है। ऐसे में आपको अपने पर्दों को निकालकर केवल वाशिंग मशीन में डालना होगा। पर्दों की सफाई के लिए आपको ज्यादा मात्रा में डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना है। इसके साथ 1 कप सफेद सिरका भी डाल दें। ताकि आपके पर्दे मिनटों में चमकने लगें। वाशिंग मशीन में पर्दे साफ होने के साथ ही डाई भी हो जाएंगे।

जोर जोर से पर्दे को झटके

how to clean heavy curtains at home

अगर आप ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहती हैं और शॉर्टकट तरीके से अपने पर्दे की सफाई करना चाहती हैं तो आपको अपने पर्दे को जोर- जोर से झटकना चाहिए। अगर आप पर्दे को जोर-जोर से झटकती हैं तो पर्दे पर लगा धूल आसानी से निकल जाएगा। ध्यान रखें कि पर्दे को आप खुले जगह पर ही झटके। इससे आपका घर गंदा नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- घर की इन पुरानी चीजों से बनाए जा सकते हैं पर्दे

वैक्यूम क्लीनर की सहायता लें

वैक्यूम क्लीनर की मदद से आप लगे हुए पर्दे की भी सफाई कर सकते हैं। सफाई के दौरान फर्श पर आपको कुछ बिछा देना चाहिए। ऐसे में सफाई करते समय आपका फर्श भी गंदा नहीं होगा। वैक्यूम क्लीनर से सफाई के बाद आपको पर्दे पर एयर फ्रेशनर डालना होगा। जिससे की आपको पर्दे से बदबू गायब हो जाएं। इसके अलावा आप चाहे तो रूम फ्रेशनर भी डाल सकती हैं।

यह भी पढ़ें- पर्दे खरीदते समय इन बातों पर जरूर दें ध्यान, नहीं होगी कोई गलती

स्टीमर से करें सफाई

अगर आपके पास स्टीमर है तो आपको स्टीमर की मदद से ही अपने पर्दे की सफाई करनी चाहिए। स्टीमर की मदद से आप अपने पर्दे को नया बना सकती हैं। स्‍टीम क्‍लीनर पर्दे पर जमा बीमारियों मिनटों में गायब कर देता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP