सर्दी आने से पहले गीजर और हीटर को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी परेशानी

इस लेख में जानते हैं कि पिछले सीजन में पैक करके रखे गए रूम हीटर और गीजर को कैसे साफ करें। साथ ही इनकी क्लीनिंग के दौरान हमें किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
effective ways to clean room heater

सर्दियों का मौसम आते ही गीजर और हीटर का घर में रोजाना इस्तेमाल हो जाना आम हो जाता है। इन उपकरणों का लगातार इस्तेमाल करने से इनमें धूल, जंग और अन्य मलबा जमा हो जाता है, जिससे इनकी कार्यक्षमता भी कम हो जाती है और बिजली की खपत भी बढ़ जाती है। इसलिए सर्दी आने से पहले इनकी साफ-सफाई करना बहुत जरूरी है।

अगर आप पहले से पैक रखे गीजर और रूम हीटर को निकाल कर साफ करने का सोच रही है, तो यहां आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जि सकी मदद से आप उन्हें बिना किसी परेशानी के क्लीन कर सकती हैं।

गीजर और हीटर की सफाई क्यों जरूरी है?

गीजर और हीटर की सफाई नियमित रूप से करना बहुत जरूरी है। यह न केवल आपके उपकरणों की उम्र बढ़ाता है बल्कि कई अन्य फायदे भी प्रदान करता है। ऐसे में अगर आपने अभी तक इनकी सफाई नहीं की है, तो यह लेख आपके लिए है।

रूम हीटर की सफाई कैसे करें?

easy hacks to clean room heater

अगर आप सर्दी के मौसम में हीटर खराब होने के वजह से ठंड का एहसास करने से बचना चाहती हैं। रूम हीटर की लंबे समय से सफाई न होने की वजह से हीटर के अंदर धूल जम जाती है, जिससे हीटिंग एलिमेंट्स पर एक परत बन जाती है। अधिक धूल जमने से हीटर ओवरहीट हो सकता है और आग लगने का खतरा बढ़ सकता है।

  • हीटर को साफ करने के लिए सबसे पहले इसे अन पैक करें।
  • अब हीटर के ऊपर लगे ढक्कन या ग्रिल को हटाए।
  • अब एक नरम ब्रश का उपयोग करके हीटर के अंदर और बाहर जमी धूल को हटाएं।
  • यदि हीटिंग एलिमेंट्स पर धूल की मोटी परत है, तो एक नरम ब्रश का उपयोग करके सावधानी से साफ करें।
  • अब कंट्रोल पैनल को एक नम कपड़े से साफ करें।
  • सफाई के बाद हीटर को पूरी तरह सूखाने के बाद ग्रिल को वापस लगा दें।

इसे भी पढ़ें-Fridge Cleaning Hacks: कंघी और मोजे की मदद से ऐसे करें फ्रिज की डीप क्लीनिंग, गंदगी होगी फटाफट साफ

गीजर की कैसे करें सफाई?

गीजर को साफ करने के लिए सबसे पहले इसके ऊपर लगे ढक्कन खोलें और अंदर जमी हुई गंदगी को निकालें।
अब हीटिंग एलिमेंट पर जमी हुई कैल्शियम की परत को हटाने के लिए सिरका क्लीनिंग एजेंट का उपयोग कर सकते हैं।
इसके बाद गीजर के अंदरूनी भाग को पानी से अच्छी तरह धो लें।
सफाई के बाद गीजर को पूरी तरह सुखा लें।
ढक्कन को ठीक से लगाएं।

वाटर रॉड की ऐसे करें सफाई

water heater cleaning

सर्दी के मौसम में पानी को गर्म करने के लिए आमतौर पर वाटर रॉड का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इसे साफ करना बहुत जरूरी होता है। चलिए जानते हैं कैसे करें इसकी सफाई

  • सबसे पहले, वाटर रॉड को साफ कपड़े की मदद से साफ करें।
  • अब एक कंटेनर में बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर घोल तैयार करें।
  • इसके बाद रॉड को घोल में कुछ घंटों के लिए भिगो दें।
  • ध्यान रखें कि रॉड के प्लग को पानी से दूर रखें।
  • अब पुराने टूथब्रश से रॉड को अच्छी तरह रगड़कर क्लीन करें।
  • इसके बाद रॉड को अच्छे से धूप में सुखाएं।

इसे भी पढ़ें-Mobile Data Cable: क्यों हो रहे हैं परेशान, इन ट्रिक की मदद से साफ करें डाटा केबल पर लगा तेल का दाग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP