
बिल्ली पालना लोगों को काफी पसंद होता है, कुछ लोग इसे अपने पैट के तौर पर रखते हैं। हालांकि, कई लोगों को बिल्लियां अधिक पसंद नहीं होती। पालतू बिल्लियों को फिर हम घर रखने के लिए उन्हें ट्रेन करते हैं, लेकिन स्ट्रीट यानी आवारा बिल्लियों को ट्रेन करना काफी मुश्किल होता है। उन्हें जितनी बार बाहर रहने के लिए कहेंगे वह उतना ही अंदर चली जाती हैं। यही नहीं कई बार यह घर के अंदर मौजूद खाने-पीने की चीजों, कचरा-कूड़ा आदि को फैलाना शुरू कर देती हैं।
खाने-खीने की चीजों में अगर आवारा बिल्लियां मुंह लगा दें, तो वह दोबारा नहीं खाया जा सकता। कई बार यह घर के अंदर गंदगी कर के चली जाती हैं। यही वजह है कि लोग इन बिल्लियों को दूर रखने की कोशिश करते हैं। वैसे तो बिल्लियां इंसानों से दूर ही रहती हैं, लेकिन जब घर में कोई नहीं रहता तो वह अपना आतंक मचाना शुरू कर देती हैं। अगर आप भी घर में आने वाली इन बिल्लियों से परेशान हैं और उन्हें भगाना चाहती हैं तो यहां बताए गए कुछ तरीकों को आजमाएं।

आप चाहती हैं कि बिल्लियां घर के अंदर ना आएं, इसके लिए आप प्राकृतिक सुगंध का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए ऐसी सुगंध का इस्तेमाल करें तो तेज हो, ऐसी सुगंध बिल्लियों को पसंद नहीं आती। जैसे लहसुन, कॉफी पाउडर, लैवेंडर ऑयल, खट्टी दही की महक आदि। आप चाहें तो गेट के बाहर मौजूद गमलों में खट्टी दही या फिर कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा किचन या फिर जहां पर बिल्लियां आती है, वैसे स्थान पर लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करें। कुछ लोग कुत्ते की यूरिन का भी इस्तेमाल बिल्लियों को भगाने के लिए करते हैं। इसकी खुशबू से बिल्लियां दूर भागती हैं और घर के अंदर नहीं आतीं।
इसे भी पढ़ें:स्लाइडिंग डोर में लगे चैनल दिखने लगे हैं गंदे तो इन ट्रिक्स से करें चुटकियों में साफ
कई लोग अपने घरों में अल्ट्रासोनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। यह एक तरह का मशीन है जिसकी आवाज मनुष्यों को सुनाई नहीं देती, लेकिन बिल्लियां इसे सुन सकती हैं। यह आवाज सुनते ही वह वहां से भाग खड़ी होंगी। अगर आप चाहती हैं कि बिल्लियां आपके घर के अंदर ना आएं तो इसके लिए आप अल्ट्रासोनिक डिवाइस का उपयोग करें। इसे गार्डन, बालकनी या फिर ऐसी जगह पर लगवाएं, जहां बिल्लियां अक्सर आती रहती हैं।

बिल्लियां शोर सुनकर भी भाग खड़ी होती हैं। दरअसल बिल्लियां घर के अंदर तब आती हैं, जब उन्हें लगता है कि वहां कोई नहीं है। ऐसे में आप घर के गेट पर विंड शाइम लगा दें, दरअसल यह हवा या फिर डोर को ओपन या बंद करने पर भी बजना शुरू कर देता है। जिसके डर से बिल्ली घर के अंदर नहीं जाएगी। कोशिश करें कि यह गेट से बिल्कुट अटैच हो ताकि खोलते और बंद करते वक्त वह तुरंत बजे।
इसे भी पढ़ें:खट्टे फलों के इस्तेमाल से घर के इन मुश्किल कामों को बनाएं आसान
अगर आपने घर के अंदर या फिर बालकनी (अपनी बालकनी को ऐसे सजाएं) में बिल्ली को देख लिया है तो उसे डंडे की मदद से भगाने के बजाय पानी का इस्तेमाल करें। दरअसल बिल्लियों को पानी पसंद नहीं होता, जब आप उनके ऊपर पानी के फव्वारे फेंकेगी तो वह तुरंत भाग जाएंगी। यही नहीं जब आपका घर या गार्डन गीला रहता है, तब भी बिल्लियां घर के अंदर आने से डरती हैं।

आप भी घर में आने वाली इन बिल्लियों से परेशान हैं तो उन्हें भगाने के लिए इन टिप्स को जरूर ट्राई करें।हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। इस तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।