बारिश के मौसम में घर के कोनों-कूचों से कनखजूरें निकल रहे हैं और आप रोज-रोज इन्हें भगाने के जुगाड़ तलाश रही हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन उपाय बताएंगे, जिनको अपनाएंगी तो कनखजूरा आपके घर में घुस ही नहीं पाएगा। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इन उपायों को अपनाने के लिए आपको अपनी जेब से एक भी रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे और आप घर की रसोई में मौजूद सामान के प्रयोग से ही कनखजूरे से छुटकाना पा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे 5 आसान उपाय ।
कनखजूरे को भगाने के 5 आसान उपाय
कनखजूरों को कुछ खास प्रकार की गंध से समस्या होती है, वहीं दूसरी तरफ किचन में मौजूद कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो कनखजूरे पर डाल दी जाएं, तो उसके शरीर में जलन होने लग जाती है। ऐसे में नीचे दिए गए उपायों को एक बार जरूर ट्राई करके देखें -
सरसों का तेल
अगर आपके घर में असली सरसों का तेल है, तो आपको 1 चम्मच तेल को 1 कटोरी पानी में मिलाकर किचन की सिंक या फिर बाथरूम की नाली के पास रख देना चाहिए। इसकी तेज महक से कनखजूरा भाग जाता है।
नमक और नींबू का करें इस्तेमाल
नमक में नींबू के टुकड़ों को डालकर एक कटोरी में उसे भरकर आप किसी नमी वाले स्थान पर रख दें। अगर आपके किसी कमरे में बहुत सीलन आती है, तो वहां भी कनखजूरे अपना डेरा डाल सकते हैं। इस मिश्रण की महक से कनखजूरा तो भाग ही जाता है, साथ ही सीलन की महक भी खत्म हो जाती है।
बेकिंग सोडा का करें प्रयोग
बेकिंग सोडा में थोड़ा साथ लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं और बाथरूम की नाली के पास इस मिश्रण की कोटिंग करें। यदि कनखजूरा आपके घर में एंट्री करता भी है, तो वो इस मिश्रण को क्रॉस नहीं कर पाएंगा क्योंकि इस मिश्रण से उसके शरीर में जलन होने लग जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें-मानसून में घर में हर जगह दिखने लगा है कनखजूरा, केवल 5 रुपये में दिखाएं बाहर का रास्ता...नहीं रहेगा कान में घुसने का डर
नीम की खाद
अगर आपके गार्डन से कनखजूरे निकल रहे हैं, तो आपको गमलों में नीम की खाद डालनी चाहिए। नीम की खाद की महक इतनी ज्यादा डोमिनेटिंग होती है कि कनखजूरा उसे बरदाश्त ही नहीं कर पाता है। ऐसे में आप आपने गार्डन या फिर गार्डन में रखे पौधों में नीम की खाद डाल सकती हैं। इससे भी कनखजूरा आपके घर पर नहीं आएगा।
शैंपू का इस तरह करें प्रयोग
शैंपू की महक और चिपचिपाहट भी कनखजूरे को घर के अंदर घुसने से रोकती है। खासतौर पर अगर आपकी किचन की सिंक में अक्सर ही कनखजूरे आ जाते हैं, तो आपको सिंक की जाली में शैंपू डाल देना चाहिए। इससे कनखजूरे जाली को पार ही नहीं कर पाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें-किचन में कनखजूरा भगाने के लिए काम आएगा सुई धागे का ये देसी जुगाड़, आप भी तुरंत अपनाएं
उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों