Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    इन टिप्स को अपनाकर अपने रिलेशन में कम्युनिकेशन को बनाएं बेहतर

    अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत व प्यार भरा बनाना चाहती हैं तो आपको सबसे पहले कम्युनिकेशन को बेहतर बनाना होगा। 
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2019-10-08,12:30 IST
    Next
    Article
    improve communication in relationship Main

    एक रिश्ते में प्यार व इमोशनल बॉन्डिंग तभी होती है, जब दोनों लोग एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझते हों और इसके लिए उनके बीच कम्युनिकेशन भी बेहतर होना चाहिए। रिश्ते में कम्युनिकेशन उस ब्रिज की तरह काम करता है, जो दो लोगों के बीच की दूरियों को कम करके उनके आपसी प्यार को बढ़ाता है। अगर आपने कभी नोटिस किया हो तो एक रिश्ता तभी कमजोर होना शुरू होता है, जब उनके बीच बातचीत का सिलसिला कम होने लगता है। इतना ही नहीं, इफेक्टिव तरीके से कम्युनिकेशन न होने पर कई बार गलतफहमियां भी रिश्ते में जगह लेने लगती हैं और रिश्ता धीरे-धीरे बिखरने लगता है। अगर आप किसी के साथ एक रिश्ते में हों और आपके बीच कम्युनिकेशन इतना अच्छा न हो कि आप अपने मन क बात अपने पार्टनर से शेयर कर सकें तो एक रिलेशन में होने के बाद भी आपको काफी अकेला महसूस होता है। ऐसे में वक्त आता है कि आप अपने रिश्ते को बेहतर बनाएं और इसकी शुरूआत कम्युनिकेशन को इंप्रूव करके करें। तो चलिए आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने रिश्ते में कम्युनिकेशन को बेहतर बना सकती हैं-

    इसे भी पढ़ें: समय के साथ बदल गया है आपका पार्टनर, तो उसे इस तरह करें हैंडल

    उलझनों से निकले बाहर

    improve communication in relationship isnide

    रिश्ते में इफेक्टिव कम्युनिकेशन न होने के पीछे लोगों के कई कारण होते हैं। जहां कुछ लोगद काम की व्यस्तता की बात करते हैं तो कुछ लोग समय होते हुए भी अपने मन की गांठों को खोलना नहीं चाहते। कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ टॉपिक्स काफी काम्पलैक्स होते हैं और इसलिए हम उन पर बात करने से बचते हैं। वहीं कई बार महिलाएं सोचती हैं कि उनका पार्टनर उनके बिना बोले ही उनके मन की बात समझ जाए। लेकिन ऐसा हर बार होना संभव नहीं है। इसलिए मन की सभी उलझनों से बाहर निकलें और खुलकर अपने दिल की बात कहें। जब तक आप खुद को एक्सप्रेस नहीं करेंगी, आपका पार्टनर कभी भी आपको व आपके मन की फीलिंग्स को समझ ही नहीं पाएगा और चाहकर भी आपका रिश्ता उतना मजबूत नहीं होगा, जितना वास्तव में होना चाहिए।

    Recommended Video

    सुनें ध्यान से

    improve communication in relationship inside

    कम्युनिकेशन का अर्थ सिर्फ बोलना ही नहीं होता। आप कोशिश करें कि जिस तरह आप अपने मन की बात को अपने पार्टनर के सामने व्यक्त करना चाहती हैं, ठीक उसी तरह वह भी अपनी बातें आपने शेयर करना चाहते हैं और इसलिए जब भी वह आपसे अपने मन की बात कहें, आप बेहद ध्यान से उनकी बातें सुनें। एक कम्युनिकेशन तभी बेहतर बनता है, जब दोनों व्यक्ति बोलने के साथ-साथ एक-दूसरे को सुनना भी पसंद करते हैं।

    नॉन वर्बल कम्युनिकेशन

    improve communication in relationship inside

    किसी भी रिश्ते में बोलने से ज्यादा नॉन वर्बल कम्युनिकेशन की अहमियत होती है। आमतौर पर कपल्स के बीच नॉन वर्बल कम्युनिकेशन सबसे ज्यादा होता है। आपकी आवाज़ का लहज़ा, इशारे, चेहरे के हाव-भाव भी रिश्ते को खट्टा-मीठा बनाते हैं। इसलिए अगर आप चाहे तो नॉन वर्बल कम्युनिकेशन की मदद से भी अपने रिश्ते के बेहतर बना सकती हैं।

    इसे भी पढ़ें: रिलेशनशिप को कभी सीरियस नहीं लेते ये लोग, कहीं आपका पार्टनर तो नहीं इनमें शामिल

    छोटी-छोटी बातें

    improve communication in relationship isnide

    अगर आप सच में अपने रिश्ते में कम्युनिकेशन को बेहतर बनाना चाहती हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे-अपने पार्टनर से उनके डेली रूटीन पर चर्चा करें। इससे वह बेहद सहज तरीके से अपनी परेशानी को बता देते हैं। किसी बात को कहने से पहले उसकी टाइमिंग पर जरूर ध्यान दें। कई बार गलत समय पर कही गई सही बातें भी नकारात्मक प्रभाव छोड़ती है। कभी भी बातचीत के दौरान पुरानी बातों को न निकालें। इससे रिश्ते में कड़वाहट घुलती है। बातचीत के दौरान शब्दों की मर्यादा को बनाए रखें। भले ही आपका रिश्ता कपल्स का है, लेकिन फिर भी ऐसे शब्दों का प्रयोग न करें, जिससे आपके पार्टनर का दिल दुखे।

    बातचीत के दौरान सम्मान की भावना रखें। sorry, thankyou जैसे शब्दों का प्रयोग रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi