सरकार ने कुछ सालों पहले ही फेक करेंसी पर रोक लगाने के लिए पुराने बड़े नोटों की जगह नए नोट लाने का फैसला किया था, लेकिन इसके बावजूद भी अभी भी लोग फेक करेंसी का लेनदेन करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे यह पता कर सकती हैं कि नोट असली है या नकली है।
आपको बता दें कि 2000 के नोट का बेस कलर मैजेंटा है और इसका साइज 66 मिमी गुणा 166 मिमी है। इसके अलावा अगर आप नोट को लाइट के सामने रखेंगी तो आपको उसमें आपको 2000 लिखा दिखाई देगा और सेंटर में महात्मा गांधी की फोटो भी दिखेगी। 2000 के नोट पर महात्मा गांधी और पीछे की तरफ मंगलयान की तस्वीर बनी हुई होती है। साथ ही पांच छोटे अक्षरों में आरबीआई और 2000 लिखा होता है। इसके अलावा अगर नोट असली होगी तो उसे हल्का मोड़ने पर नोट की थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- 100, 200, 500 और 2000 रुपए के एक नोट को छापने में खर्च होते हैं इतने रुपए
आरबीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 500 रुपये का नोट का साइज 63 मिमी गुणा 150 मिमी होता है। इस नोट पर मध्य में महात्मा गांधी जी की फोटो होती है और पीछे लाल किले को दर्शाया गया है। नोट असली है या नकली यह पहचानने के लिए अगर आप लाइट के सामने इस नोट को रखेंगी, तो इसमें आपको कुछ जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा। (अगर आपके पास हैं फटे हुए नोट तो इस तरह से मिलेगी उनकी पूरी कीमत)इसके अलावा भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर प्रिंट है और पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो राइट तरफ हो गया है।
इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: बन जाइए अपने घर की लक्ष्मी, अपनाएं पैसों के मैनेजमेंट के ये तरीके
आपको बता दें कि 100 की नोट असली नोट पर सामने वाले दोनों हिस्से पर देवनागरी में 100 लिखा होता है और नोट के बीच में महात्मा गांधी की फोटो होती है। इसके साथ ही 100 रुपये के असली नोट पर आरबीआई, भारत, इंडिया और सौ अन्य अक्षर भी प्रिंट होते हैं।
इन तरीकों से आप पता कर सकती हैं नोट असली है या नकली। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।