Rose Plant: गुलाब के पौधे को फटाफट ग्रो करना है तो इन टिप्स की लें मदद

Rose Gardening: गुलाब का पौधा अगर समय से और सही से ग्रो नहीं हो रहा है, तो आपको कुछ बातों को दिमाग में जरूर रखना चाहिए। आइए जानते हैं गुलाब की गार्डनिंग करने के कुछ खास टिप्स। 

 
What is best fertilizer for roses

Rose Gardening: गुलाब को सबसे खूबसूरत फूल माना जाता है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसा गार्डन खूबसूरत फूलों से महक उठे। इसके लिए आपको बस गुलाब को लगाते वक्त कुछ बातों को ध्यान में रखना है। ऐसा ना करने पर गुलाब का पौधा बड़ा नहीं होता है और मुरझा जाता है। आइए जानते हैं किन टिप्स की मदद से आप अपने पौधे की ग्रोथ को पहले के मुकाबले बढ़ा सकते हैं।

गुलाब के पौधे के कौनसे बीज बेस्ट हैं?

Ways to Grow Roses

गुलाब के पौधे की ग्रोथ बीजों पर बहुत हद तक डिपेंड करती है। अगर आप गलत बीजों का चुनाव करेंगे, तो पौधा उग तो जाएगा, लेकिन उसकी ग्रोथ एक समय के बाद रुक जाएगी। हमेशा नर्सरी से बीज लें और पैकेट को खोलकर अच्छे से चेक करें कि कोई बीज खराब तो नहीं है। 1 खराब बीज की वजह से दूसरे बीज भी खराब हो जाते हैं।

क्या गुलाब के पौधे को धूप में रखना चाहिए?

पौधों के लिए धूप बहुत जरूरी होती है। गुलाब के पौधे को कुछ लोग कम तो कुछ लोग जरूरत से ज्यादा धूप लगवा देते हैं। इस वजह से भी गुलाब का प्लांट अच्छे से बड़ा नहीं हो पाता है। कोशिश करें कि आप 4-6 घंटे की धूप गुलाब के पौधे को जरूर लगवाएं।

गुलाब के पौधे में क्या डालें?

रसोई में मौजूद दाल-चावल धोने के बाद बचा पानी इकट्ठा करके भी आप गुलाब के पौधे में डाल सकते हैं। आलू उबालने के बाद बचने वाला पानी भी गुलाब के पौधे के लिए बेस्ट है। इस पानी में मौजूद तत्व मिट्टी के लिए फायदेमंद होते हैं, जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छे से होती है।

गुलाब के पौधे के लिए खाद

How to Make Rose Plants Bushy and Flowers Bigger

इन सभी टिप्स के अलावा आप गुलाब के पौधे में नेचुरल खाद जरूर डालें। पानी और खाद सही समय पर मिल जाने से आपका आधा ताम खुद ब खुद हो जाएगा और गुलाब के फूलों से पौधा भर जाएगा।

इसे भी पढ़ेंःGardening Tips: गुलाब के पौधे को सूखने से बचाने के लिए इन टिप्स की लें मदद

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP