Rose Gardening: जिन लोगों को गार्डनिंग करने का शौक होता है वह अपने घर में गुलाब का पौधा जरूर लगाते हैं। कई लोग ऐसे भी है जो काफी अच्छे से अपने पौधे की देखभाल करते हैं। हालांकि इसके बाद भी उनका पौधा खराब हो जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ हैक्स शेयर करने वाले है जिसकी मदद से अगर आपका पौधा सूखने लगा है तो उसे ठीक कर सकते हैं।
मिट्टी सही होना चाहिए
गुलाब का पौधा तभी सही रहेगा जब उनकी मिट्टी सही होगी। मिट्टी बालू वाला होना जरूरी है। बालू वाला मिट्टी में अगर आप गुलाब का पौधा लगाते हैं तो यह खराब नहीं होगा। साथ ही आपको मिट्टी में गोबर की खाद मिलाना चाहिए। गुलाब के पौधे को समय- समय पर गुड़ाई करते रहना चाहिए ताकि पानी गड़ तक जा सकें।
गुलाब के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं
अगर आप चाहती है कि आपका गुलाब का पौधा ना सूखें तो फलों के छिलका आपके पौधे के लिए काम कर सकता है। फलों के छिलके को एक बाल्टी पानी में डालकर रख दें। 1 या 2 दिन बाद इसके पानी को एक स्प्रे बोतल में रखें और पौधे पर छिड़कें। इससे पौधे का ग्रोथ अच्छा रहेगा और उसे पानी की कमी भी नहीं होगी।
इसे भी पढ़ेंःगर्मियों में भी गुलाब के पौधे में खिलेंगे ढेरों फूल, बस अपनाएं ये ट्रिक्स
गुलाब के पौधे को दें न्यूट्रिएंट्स
न्यूट्रिएंट्स की कमी होने के कारण भी पौधे खराब होने लगते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है आप सब्जियों और दाल-चावल को धोने के बाद बचे हुए पानी का स्प्रे अगर आप पौधे पर करती हैं तो इससे पौधे के भरपूर मात्रा में न्यूट्रिएंट्स मिलेंगा।
इसे भी पढ़ेंःमोगरे के पेड़ में आएंगे ढेरों फूल बस करें ये 6 काम
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों