herzindagi
rose plant need direct sunlights

Gardening Tips: गुलाब के पौधे को सूखने से बचाने के लिए इन टिप्स की लें मदद

Rose Gardening: कई बार सही से देखभाल करने के बाद भी गुलाब के पौधे सूखने लगते हैं। ऐसे में कैसे अपने पौधे को ठीक करना है यह जानते हैं।  
Editorial
Updated:- 2023-08-30, 14:30 IST

Rose Gardening: जिन लोगों को गार्डनिंग करने का शौक होता है वह अपने घर में गुलाब का पौधा जरूर लगाते हैं। कई लोग ऐसे भी है जो काफी अच्छे से अपने पौधे की देखभाल करते हैं। हालांकि इसके बाद भी उनका पौधा खराब हो जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ कुछ हैक्स शेयर करने वाले है जिसकी मदद से अगर आपका पौधा सूखने लगा है तो उसे ठीक कर सकते हैं।

मिट्टी सही होना चाहिए

गुलाब का पौधा तभी सही रहेगा जब उनकी मिट्टी सही होगी। मिट्टी बालू वाला होना जरूरी है। बालू वाला मिट्टी में अगर आप गुलाब का पौधा लगाते हैं तो यह खराब नहीं होगा। साथ ही आपको मिट्टी में गोबर की खाद मिलाना चाहिए। गुलाब के पौधे को समय- समय पर गुड़ाई करते रहना चाहिए ताकि पानी गड़ तक जा सकें।

गुलाब के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं

how to take care of rose plant at home

अगर आप चाहती है कि आपका गुलाब का पौधा ना सूखें तो फलों के छिलका आपके पौधे के लिए काम कर सकता है। फलों के छिलके को एक बाल्टी पानी में डालकर रख दें। 1 या 2 दिन बाद इसके पानी को एक स्प्रे बोतल में रखें और पौधे पर छिड़कें। इससे पौधे का ग्रोथ अच्छा रहेगा और उसे पानी की कमी भी नहीं होगी। 

इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में भी गुलाब के पौधे में खिलेंगे ढेरों फूल, बस अपनाएं ये ट्रिक्स

गुलाब के पौधे  को दें न्यूट्रिएंट्स

How can I improve my rose plant growth

न्यूट्रिएंट्स की कमी होने के कारण भी पौधे खराब होने लगते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है आप  सब्जियों और दाल-चावल को धोने के बाद बचे हुए पानी का स्प्रे अगर आप पौधे पर करती हैं तो इससे पौधे के  भरपूर मात्रा में न्यूट्रिएंट्स मिलेंगा।

इसे भी पढ़ेंः मोगरे के पेड़ में आएंगे ढेरों फूल बस करें ये 6 काम

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

यह विडियो भी देखें

 

 

image credit: instagram

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।