मशरूम में कई तरह की वैरायटी देखने को मिलती है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि इसेघर पर लगाया नहीं जा सकता, जबकि आप चाहें तो, इसे जूट के बैग, प्लास्टिक बैग आदि में आसानी से उगा सकती हैं। बता दें कि समय के साथ मशरूम की खेती काफी बढ़ गई है और इसके लिए लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। मशरूम को उगाने के लिए कुछ बेसिक चीजों को फॉलो करें। मार्केट में कई तरीके के मशरूम मिल जाएंगे, लेकिन इसके बीज लेने से पहले दुकानदार को बताए,कि आप उसे घर पर लगाने वाली हैं।
अब घर का एक ऐसा कोना ढूंढ़े, जहां नमी और अंधेरा दोनों हो। दरअसल अन्य पौधों की तरह मशरूम को अधिक रोशनी की आवश्यकता नहीं होती। तापमान जितना कमहो, उतना अच्छा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि बिल्कुल ही कम हो। 27 से 28 डिग्री का तापमान होना चाहिए, यह मशरूम को लगाने के लिए बेस्ट है। हालांकि, आपको खेती नहीं करनी बल्कि उगाना है तो इसके लिए आप बीज का इस्तेमाल कर सकती हैं।
मशरूम उगाना एक फर्मेंटेड प्रोसेस है, जो काफी मुश्किल काम है। कई बार यह उग नहीं पाते, आप इसे लगाने के लिए लकड़ी का बॉक्स ले सकते हैं। सबसे पहले मिट्टी की एक पतली परत बिछा दें। मिट्टी हल्की गिली होनी चाहिए। अब दूसरे टब में भूसा लें, और उसे पानी में भिगो दें। भूसा बिल्कुल ड्राई और येलो कलर में होना चाहिए। पानी डालने के बाद भूसे को मिट्टी में मिक्स कर दें। कोशिश करें कि भूसा अधिक मात्रा में हो। इसके अलावा यह साफ-सुथरा होना चाहिए। अब बीज को थोड़ी-थोड़ी दूरी पर अंदर डाल दें और फिर उसे प्लास्टिक के रैप से ढक दें और कोशिश करें कि बॉक्स में बीच-बीच में छेद हो। प्लास्टिक से इसे ढकने के बाद ऐसे ही छोड़ दें।
इसे भी पढ़ें:तिल के बीजों को कीड़ों से बचाने के लिए ऐसे करें स्टोर
पॉलीथिन में भी आप मशरूम उगा सकती हैं। इसके लिए प्लास्टिक में भूसा भर दें और उसमें मशरूम के बीज डाल दें। अब प्लास्टिक बैग को धागे से बांध दें और भूसे वाली जगह में बीच-बीच में छेद कर दें। इससे मशरूम के बीज फूलने के इसके जरिए बाहर आने लगेंगे। मशरूम आने में 1 महीना लग सकता है और उसे तैयार होने में और भी ज्यादा वक्त। तब तक प्लास्टिक के बैग को अंधेरे वाली जगह पर शिफ्ट कर दें और पानी का छिड़काव भी करें। इस दौरान आपको छेड़-छाड़ नहीं करना है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:अपने 'होम ऑफिस' में रखेंगी ये 6 प्लांट्स तो दिमाग रहेगा 'कूल-कूल'
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।