मोरिंगा, मुनगा या सहजन आप ड्रमस्टिक को भले ही किसी भी नाम से जानते हों, इसका उपयोग और स्वाद आपको अच्छा लगता ही होगा। मोरिंगा का पौधा बहुत ही लाभकारी भी होता है। इसका फल और पत्तियां सभी आयुर्वेदिक दवाओं के लिए भी इस्तेमाल होते हैं। करीना कपूर की न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोरिंगा के फायदे बताती हुई पोस्ट शेयर की थी। मोरिंगा बाजार से खरीदने जाएं, तो बहुत महंगा मिलता है, लेकिन घर पर इसे उगाने के लिए सही जगह नहीं मिलती।
आपको शायद इसके बारे में पता ना हो, लेकिन आप मोरिंगा के पौधे को गमले में भी उगा सकती हैं। गमले में इस पौधे की खुराक ज्यादा होगी और इसका साइज उतना बड़ा नहीं होगा, लेकिन फिर भी आप इसे फल देने लायक बना सकती हैं।
हमने नोएडा सेक्टर 27 स्थित नर्सरी के माली कमलेश कुशवाहा से बात की। उन्होंने हमें नर्सरी वालों के कुछ सीक्रेट्स बताए जो अधिकतर लोग नहीं जानते।
इसे जरूर पढ़ें- गमले में दोबारा ऐसे लगाएं गुलाब, फूलों से भर जाएगा पौधा
कम से कम कितना बड़ा गमला चाहिए मोरिंगा के पौधे के लिए
आप अगर बीज से छोटा सा पौधा लगा रही हैं, तो किसी भी गमले में इस्तेमाल कर सकती हैं। पर जब यह थोड़ा सा बड़ा हो जाए, तो आपको कम से कम 18*18 या 24*24 इंच या उससे बड़ा गमला लें। मुनगे का पौधा बड़ा पेड़ बन जाता है इसलिए यह जरूरी है कि इसके लिए थोड़ा गहरा गमला इस्तेमाल हो। अगर आप बड़ा और गहरा गमला नहीं लेंगे, तो इसका
बीज से भी लगाया जा सकता है मोरिंगा का पौधा
वैसे तो मोरिंगा का पौधा कटिंग से लगाने की कोशिश की जाती है, लेकिन अगर आप कटिंग का इस्तेमाल ना करना चाहें या फिर किसी नर्सरी से मोरिंगा का पौधा ना लेकर आएं, तो भी आप बीज से उसे उगा सकती हैं। बीज से पौधा उगाने के लिए आप बीज भंडार से सीड ला सकती हैं। वैसे घर पर भी यह बनाया जा सकता है, लेकिन यह प्रोसेस काफी समय ले लेगा। बीज से पौधा लगाएं या फिर नर्सरी से लाएं मिट्टी में दो चीजें जरूर यूज करें।
पहली तो है नीम खली जिससे किसी तरह का कीड़ा या फंगस ना लगे।
इसके बाद आप कम्पोस्ट जरूर लें।
आप सबसे पहले गमले में मिट्टी का मिक्स डालें और उसके बाद ऊपर के हिस्से में थोड़ा सा कोको पीट डालकर उसे मिक्स करें। इस कोको पीट वाले एरिया में ही आपको सीड्स डालने हैं। ऐसा करने के बाद आप ऊपर से भी थोड़ी सी मिट्टी डालें। ऐसे में बीज को बहुत ही अच्छी तरह से मॉइश्चर मिलता रहेगा।
मोरिंगा के पौधे के लिए इस्तेमाल करें ये देसी फर्टिलाइजर
आप मोरिंगा का पौधा रीपॉट करते समय नीम खली, कोकोपीट, वर्मी कम्पोस्ट के साथ सूखा हुआ केले का छिलका भी मिट्टी में मिलाएं। यह पोटेशियम से भरपूर होता है और इसलिए मोरिंगा के पौधे के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। बड़े पौधों में केले का छिलका इस्तेमाल किया जाए, तो यह अच्छा पोषण देते हैं। गमले में मोरिंगा का पौधा लगाने पर आपको इस बात का ध्यान भी रखना है कि यह किसी ऐसी जगह पर रखा हो जहां हर वक्त सूरज की धूप आती हो।
इसे जरूर पढ़ें- Asiatic Lilies प्लांट को गमले में लगाएं और घर को खुशबूदार बनाएं
मोरिंगा के पौधे के लिए केयर टिप्स
- इस पौधे को 6-7 घंटे की धूप चाहिए और इसलिए आपको ध्यान रखने की जरूरत है।
- इसे बहुत बड़ा होने पर रीपॉट करना बहुत मुश्किल हो जाएगा इसलिए समय पर ही रीपॉट करें।
- ऐसी जगह पर इसे ना रखें जहां बहुत हवा आती हो क्योंकि मोरिंगा का पौधा सीधा उगता है और तेज हवा से यह टूट सकता है।
- इसे बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है इसलिए इसे रोजाना पानी देनें से हमेशा बचें। अगर ऐसा करेंगे, तो पत्तियां भी ज्यादा पीली होंगी और फल भी नहीं आएंगे।
- मोरिंगा के पौधे को बहुत ज्यादा फर्टिलाइजर की जरूरत नहीं होती है इसलिए आप इसे बार-बार फर्टिलाइजर ना दें।
- इस पौधे की मेंटेनेंस कम लगती है इसलिए आपको ध्यान देने की जरूरत है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों