
अक्सर आपने सुना या देखा होगा की केले के छिलके से पैर बचाकर चलने की सलाह दी जाती है। यह हिदायत इसलिए दी जाती है, ताकि कोई केले के छिलके में पैर रखकर फिसल कर गिर न जाए। लोग हमेशा केले के छिलके को बेकार समझकर डस्टबिन में फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस वेस्ट केले के छिलके से आप अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं। यदि आपको यह नहीं पता तो चलिए जानते हैं, कि कैसे आप केले के छिलके से पेडीक्योर कर पैरों की गंदगी साफ कर सकते हैं।
केले के छिलके से पेडीक्योर के कई फायदे हैं, जैसे पैरों की टैनिंग, डेड स्किन, पैरों की गंदगी की सफाई, ड्राई स्कीन जैसी कई तरह की समस्या से आप निजात पा सकते हैं।

अधिकांश महिलाएं अपने हाथों और पैरों की गंदगी को साफ और खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मैनीक्योर और पेडीक्योर का सहारा लेती है। पार्लर में महंगे ट्रीटमेंट के अलावा घर पर भी वो कई घरेलू नुस्खे को आजमाते रहती हैं। ऐसे में वेस्ट से आप अपने लिए बेस्ट सॉल्यूशन निकाल सकती हैं। कई बार महिलाएं अपने पैरों की ठीक से देखभाल नहीं करती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि पैर ही तो है, इसके लिए क्या करें ऐसे में पैरों की खूबसूरती और देखभाल उतनी ही जरूरी है जितनी की हाथ और चेहरे की।
इसे भी पढ़ें: केले के साथ उसका छिलका भी है त्वचा और बालों के लिए गुणकारी, ऐसे करें इस्तेमाल

इसे भी पढ़ें: केले के छिलके फेंके नहीं, पैरों की खूबसूरती पर लगाएं चार चांद
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।