herzindagi
how to grow marjoram plant

अपच की समस्या दूर करने वाला यह पौधा आप भी गार्डन में लगाएं

इस लेख को पढ़ने के बाद अपच की समस्या दूर करने वाले इस पौधे को आप भी आसानी से गार्डन में लगा सकते हैं।   
Editorial
Updated:- 2022-12-14, 14:23 IST

हम और आप किचन गार्डन में ऐसे कई पौधे लगाते रहते हैं जिसे सेहत की लाभ के लिए भी इस्तेमाल कर सकें। जैसे- तुलसी का पौधा, एलोवेरा का पौधा या फिर पुदीना का पौधा। ये सभी ऐसे पौधे हैं जो सेहत को कई तरीके से सेहतमंद रखने का काम करते हैं।

इनके अलावा ऐसे कई औषधीय पौधे होते हैं जिन्हें आयुर्वेदिक एक्सपर्ट भी किसी ना किसी बीमारी में सेवन करने की सलाह देते हैं। इन्हीं औषधीय पौधों में शामिल है मरुआ का पौधा। कहा जाता है कि इसके सेवन से अपच आदि कई समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है।

इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से मरुआ का पौधा गार्डन में लगा सकते हैं। आइए जानते हैं।

मरुआ का पौधा लगाने के लिये सामग्री

  • बीज
  • खाद
  • पानी
  • गमला (मिट्टी का)

मरुआ पौधे के लिए सही बीज का करें चुनाव

know How to Grow Marjoram Marua Plants

यह हम सभी जानते हैं कि पौधे की अच्छी ग्रोथ और खूब फल पाने के लिए बीज का सही होना बहुत ज़रूरी होता है। अगर बीज सही नहीं होता है तो सभी मेहनत बेकार हो जाती है। ऐसे में मरुआ पौधे के लिए सही बीज का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है।(वजन बढ़ाने और घटाने वाला पौधा लगाएं)

मरुआ पौधे का बीज खरीदने के लिए आप इधर-उधर नहीं जाकर किसी बीज भंडार में जा सकते हैं। बीज भंडार में अच्छे किस्म के बीज आसानी से मिल जाते हैं। बीज भंडार में सस्ते में भी मिल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:सेहतमंद अंजीर का पौधा लगाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

मरुआ का बीज लगाने से पहले करें ये काम

growing marjoram in pots

  • मरुआ का बीज (Marjoram Marua Seed) लगाना बहुत आसान है, लेकिन बीज लगाने से पहले आपको कुछ टिप्स को फ़ॉलो करने की ज़रूरत है। जैसे-
  • मरुआ पौधा लगाने के लिए पहले जिस मिट्टी को आप गमले में इस्तेमाल करने वाले हैं उसे फोड़कर 1-2 दिन के लिए धूप में रख दें। इससे मिट्टी में मौजूद जंगली घास या कीड़े आसानी से खत्म हो जाते हैं।
  • अगले दिन मिट्टी में 2-3 कप खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। खाद मिक्स करते समय यह ज़रूर चेक करें कि मिट्टी में कीड़े या जंगली घास तो नहीं है।
  • इसके बाद मिट्टी को गमले में डालकर बराबर कर लें। मिट्टी बराबर करने के बाद बीज को मिट्टी के अंदर लगभग 1-2 इंच गहरा दबाकर मिट्टी को बराबर कर लें।

इसे भी पढ़ें:गमले की मिट्टी को ऐसे बनाएं उपजाऊ, पौधे फूल से भर जाएंगे

  • बीज लगाने के बाद गमले में एक-दो मग पानी ज़रूर डालें। अब गमला को छांव में रख दें। जब तक बीज ठीक से अंकुरित नहीं होता है तब तक छांव में भी रखें।
  • नोट:- अगर मरुआ का बीज पौधे के रूप में है तो सबसे पहले पौधे को गमले के बीच में डालकर एक हाथ से पकडे रहें। अब दूसरी हाथ में गमले में मिट्टी को डालकर बराबर कर लें। मिट्टी बराबर करने के बाद पानी ज़रूर डालें।
  • नोट:- अगर आप चाहते हैं कि पौधे की ग्रोथ अच्छी हो तो उसके लिए सही खाद का चुनाव करना बहुत ज़रूरी होता है। इसके लिए आप जैविक खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। केमिकल खाद के इस्तेमाल से पौधे को नुकसान हो सकता है।

मरुआ का बीज लगाने के बाद इन बातों का रखें ध्यान

how to grow marjoram from seed

  • मरुआ पौधा की अच्छी ग्रोथ हो इसके लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। जैसे-
  • जब तक मरुआ का बीज ( Marua Plant)लगभग 3-4 इंच बड़ा नहीं होता है तब तक बीज को तेज धूप से दूर रखें।
  • सर्दियों के मौसम में पौधे पर ठंड का कोई अधिक असर न हो इसके लिए समय-समय पर धूप में ज़रूर रखें।
  • पौधे को कीड़े ख़राब न करें इसके लिए समय-समय पर होममेड स्प्रे का छिड़काव करते रहे हैं। नींबू, बेकिंग सोडा या सिरके से कीटनाशक स्प्रेबना सकते हैं।
  • लगभग 7-8 महीने बाद मरुआ के पौधे (Marjoram Plant) में फल और फूल निकलने लगते हैं।

नोट: मरुआ पौधे के फल और पत्तों को सेहत के लिए इस्तेमाल करने से पहले आप किसी आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से ज़रूर विचार-विमर्श करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@sutterstocks)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।