herzindagi
How to grow lucky bamboo plants

घर पर ऐसे ग्रो करें लकी बम्बू प्लांट, हरा-भरा तैयार होगा पौधा

लकी बम्बू एक ऐसा घरेलू पौधा है जिसकी देखभाल करना आसान है। ये प्लांट बाजार में बिकते हुए दिखाई पड़ते हैं, लेकिन इनका प्राइज नॉर्मल पौधे की अपेक्षा ज्यादा होता है। बता दें, कि आप इसे&nbsp;&nbsp;घर पर उगा कर सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-09-04, 16:40 IST

प्रकृति में विभिन्न प्रकार के पौधे देखने को मिलते हैं। इनमें से कुछ पौधे बगीचे में लगाए जाते हैं, तो कुछ प्लांट्स का उपयोग घर को डेकोरेट करने के लिए करते हैं। इन्हीं पौधों में शामिल लकी बम्बू प्लांट, जिसे अधिकतर लोग अपने घर के आंगन, बालकनी, सीढ़ियों के पास और टेबल पर रखते हैं। यह एक प्रकार की बांस की प्रजाति होती है, जिसे इनडोर प्लांट के रूप में लगाया जाता है। लकी बम्बू लगाने को सही देखभाल जैसे नियमित रूप से पानी देना, अप्रत्यक्ष धूप और अतिरिक्त पोषक तत्व की जरूरत होती है। 

पानी में कैसे ग्रो करें लकी बम्बू प्लांट?

Bomboo Plants

  • अगर आप इस पौधे में पानी को उगाने चाहती हैं, तो इसके लिए साफ फूलदान या एक सुंदर कांच का बर्तन चुनें, जहां आप बांस के पौधे के पानी के स्तर की जांच कर सकें और अपने भाग्यशाली बांस के पौधे की जड़ों पर नजर रख सकें।
  • फूलदान को स्थिर रखने के लिए उसमें पर्याप्त मात्रा में कंकड़ या पत्थर डालें तथा यह सुनिश्चित करें कि बांस के वजन और ऊंचाई के कारण वह नीचे न गिर जाए।
  • चमकीले हरे पत्तों वाले पौधे को चुनें, कभी भी पीले या भूरे पत्तों वाले पौधे को न चुनें क्योंकि यह इस बात का संकेत है कि पौधा अस्वस्थ या बूढ़ा है।
  • एक लंबे फूलदान की तलाश करें, क्योंकि एक इनडोर पौधा 3 फीट तक लंबा हो सकता है, इसलिए यह बांस के पौधे को रखने के लिए पर्याप्त लंबा होना चाहिए।
  • बांस के पौधे को फूलदान में रखें और उसे जल्दी से पानी दें। लकी बांस को ठीक से पनपने के लिए कम से कम 1 से 3 इंच पानी की आवश्यकता होगी।

इसे भी पढ़ें-बगीचे में उगाएं ये पौधे देखते ही हो जाएगा दिल गार्डन-गार्डन

लकी बम्बू प्लांट को कैसे ग्रो करें?

  • लकी बम्बू प्लांट को लगाने के लिए सही पॉटिंग मिक्स का चुनाव कर उसे 6 इंच गमले में उगा सकती हैं। अगर आप इस पौधों को कटिंग से लगा रही हैं, तो कटिंग को पहले पानी में रखें और जब जड़ आने लग जाए, तो इसे मिट्टी में लगाएं। ध्यान रखें कि मिट्टी के ऊपर पानी जमा न हो।
  • अब कोकोपीट, कंपोस्ट और रेत से पॉटिंग मिक्स में भी इसे ग्रो कर सकती हैं। साथ ही इसे कुछ समय के लिए बाहर रखें और बाद में इसे घर के अंदर ऐसी जगह पर रखें जहां डायरेक्ट धूप आती है।
  • लगभग एक महीने के बाद पानी डालें, जब यह पौधा मिट्टी में सेट हो जाए। अन्यथा ज्यादा पानी जड़ों को सड़ा सकता है।
  • समय पर पोषक तत्व देने के लिए 15 दिन में एक बार लिक्विड कंपोस्ट डालें।

यह विडियो भी देखें

लकी बांस की देखभाल

bomboo plants growing tips

  • लकी बांस प्लांट की देखभाल करना आसान है, बशर्ते आप इसे साफ पानी में उगाएं।
  • बांस को घर के उस हिस्से में रखें जहां इन डायरेक्ट धूप आती है। 
  • पौधे को अच्छी जल निकासी वाले गमले के मिश्रण में रोपें, या कंटेनर के तल में एक इंच पानी के साथ रोपण माध्यम के रूप में कंकड़ का उपयोग करें।
  • साफ पानी का उपयोग करें, या नल के पानी को उपयोग करने से पहले 24 घंटे तक छोड़ दें। कंकड़ वाले पौधों के लिए, पानी को साप्ताहिक रूप से बदलें।
  • ठंडी हवा से दूर रखें और न्यूनतम 65°F तापमान वाले स्थान पर रखें।

इसे भी पढ़ें-ये 5 घरेलू हैक्स बदल सकते हैं आपके गार्डन का नजारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।