अपने बगीचे को खूबसूरत बनाने के लिए आपको बड़े बजट की जरूरत नहीं है। कुछ आसान और घरेलू तरीकों से आप अपने बगीचे को एक नया रूप दे सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही हैक्स के बारे में जिससे आपके गार्डन का नजारा ही बदल जाएगा। इन सब के अलावा देखने वाले दंग रह जाएंगे।
पौधों को पानी देने के लिए गमले का इस्तेमाल करें। पौधों को पानी देने के लिए, उनके बगल में गमला गाड़ दें और उसमें पानी डालें। पानी जड़ों तक पहुंच जाएगा।
100 मिलीलीटर सिरके में 1 चम्मच नमक और आधा चम्मच डिश सोप मिलाकर घोल बनाएं। इस घोल को स्प्रे बोतल में डालकर खरपतवारों पर छिड़कें।
कॉफी या चाय पीने के बाद बचे हुए चीजों को छानकर अलग रख लें और बाद में पौधों की मिट्टी में मिला दें। ये बेहतरीन उर्वरक के रूप में काम करते हैं।
एलोवेरा जेल निकालने के बाद, उसकी पत्तियों को फेंकने की बजाय उसमें पौधे का तना डाल दें। पौधे के तने में एलोवेरा का जेल लग जाने पर उसे जमीन में लगा दें।
ऐसे बाहरी पौधों का चुनाव करें, जो लचीले हों और जिन्हें कम देखभाल की जरूरत हो।
इसे भी पढ़ें: 50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे
बारहमासी फूल हर साल वापस आते हैं, इसलिए इन्हें चुनना बेहतर होता है। पानी की बोतलों में पौधे लगाकर उन्हें लटकाएं।
पुराने मटके, जग, या अन्य बर्तनों को रंगीन पौधों से भरकर फूलदान के तौर पर इस्तेमाल करें। पॉट्स के लिए पुराने टिन के डिब्बे, मग या अन्य बर्तनों को पेंट करके पौधे लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। पानी की बोतलों को काटकर पौधों में पानी देने के लिए इस्तेमाल करें।
यह विडियो भी देखें
बगीचे में पत्थरों से एक रास्ता बनाएं। पत्थरों को अलग-अलग आकार और रंगों में रंग कर बगीचे में डिजाइन बनाएं।
इसे भी पढ़ें: गार्डन या फिर गमले की मिट्टी में हो रहे हैं कीड़े तो आजमाएं ये उपाय
खाली कांच की बोतलों को रंगीन पेंट से सजाकर पेड़ों पर लटकाएं। खाली बोतलों को मोमबत्ती या LED लाइट्स से सजाकर दीपक के रूप में इस्तेमाल करें।
पुराने टायरों को रंगीन पेंट से रंग के फूलों का बर्तन बनाएं। बच्चों के लिए टायर से स्विंग बनाएं।
लकड़ी के डिब्बों को रंगीन पेंट से रंगकर पौधे लगाने के लिए इस्तेमाल करें। लकड़ी के टुकड़ों से बेंच बनाएं।
दालचीनी की गंध से ज्यादातर कीड़े परेशान हो जाते हैं। दालचीनी पाउडर या दालचीनी से बना पानी पौधों के आस-पास छिड़कें।
अंडे उबालने के बाद बचा हुआ पानी ठंडा होने के बाद पौधों में डाल दें। अंडों में मौजूद कैल्शियम मिट्टी को स्वस्थ रखता है।
कम जगह में ज्यादा पौधे उगाने के लिए दीवार पर लगे प्लांट्स, ट्रेलिस या हैंगिंग बास्केट लगाएं। औजारों को रखने का तरीका यह है कि ट्रॉवेल और हैंड फोर्क जैसे औजारों को सूखी रेत से भरी बाल्टी में रखें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।