How to Grow Lemon Grass at Home: अगर कमरे में मच्छरों की फौज घुस आए तो रात की नींद खराब करने के साथ-साथ गंभीर बीमारियों को भी बुलावा देती है।गर्मी में यह समस्या और भी बढ़ जाती है।अब ऐसे में लोग इनके आतंक से बचने के लिए बाजार में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट जैसे कि स्प्रे और क्रीम खरीद कर लाते हैं। लेकिन, कई बार इन प्रोडक्ट की वजह से लोगों को सांस या स्किन जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं।अमूमन लोग ऐसे तरीके खोजने की कोशिश करते हैं,जो नेचुरल और नुकसानन पहुंचाते होंआप चाहें तोलेमन ग्रास का पौधा अपने घर में लगा सकती हैं।चाय को ताजगी से भरपूर बनाने के लिए वाला यह पौधा आपको मच्छरों की समस्या से भी बचा सकता है। अगर आपके बगीचे में यह पौधा नहीं लगा है, तो इस लेख में आज हम आपको इसे उगाने के तरीके के बारे में बताने जा रही हूं।
घर में कैसे उगाएं लेमन ग्रास का पौधा?
लेमनग्रास को पुराने पौधे की जड़ से भी बगीचे में लगा सकती हैं। आप इस पौधे को गमले या जमीन, कहीं पर भी लगा सकती हैं। इसकी देखभाल करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि यह नमी वाला पौधा है।
- अगर आप नर्सरी से पौधे खरीद कर लाती है, तो उसे लगाने के लिए आप ऐसे गमले का चुनाव करें, जिसमें जल निकासी अच्छे से हो सके।
- इसके बाद, खाद और रेत को मिक्स करते हुए गमले में मिट्टी भरे और पानी का छिड़काव करें।
- अब पौधे को लगाकर पानी डालें और धूप वाली जगह पर रखें।
इसे भी पढ़ें-गार्डन में लगी ये घास निपटाएगी आपके किचन के काम
कटिंग से कैसे लगाएं लेमन ग्रास?
अगर आप कटिंग से पौधे को ग्रो कर रही हैं, तो इसके लिए 6-8 इंच लंबे डंठल काटें। ध्यान रखें कि इसमें 2-3 गांठ हो। डंठल लेने के बाद इसमें लगी पत्तियों को काटकर छोटा करें। इसके बाद गिलास में पानी लेकर उसमें कटिंग को डुबोकर धूप वाली जगह पर रखें। जब इसमें जड़ें निकलने लगे, तो आप इसे मिट्टी में लगा सकती हैं।
पौधा लगाने के लिए जल निकासी वाले गमले में मिट्टी और खाद का मिश्रण भरें। अब कटिंग के निचले हिस्से को मिट्टी में 2-3 इंच गहरा दबाएं और पानी का छिड़काव करें।
मच्छर भागने के लिए लेमन ग्रास से बनाएं स्प्रे
मच्छर को भागने के लिए आप लेमन ग्रास की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पत्तियों को तोड़कर उसे नॉर्मल पानी में डुबोकर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें। अब इस पानी को छानकर बोतल में भरकर पूरे घर में स्प्रे करें। इसके अलावा आप इन पत्तियों को पानी में उबालकर भी इस्तेमाल में ला सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-घर पर इतनी आसानी से लगाएं लेमन ग्रास का पौधा, चाय बनाने से लेकर मच्छर भगाने तक में आएगा काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik, Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों