Mosquito Repellent Hacks: गर्मी हो या बरसात का हर मौसम में मच्छरों का अच्छा खासा आतंक बढ़ जाता है। शाम होते ही जैसे किसी खुली जगह या छत पर टहलने या बैठने के लिए जाते हैं वैसे ही ये हाथ-पैर में काटना शुरू कर देते हैं, जिसके कारण वह जगह छोड़कर वापस कमरे के अंदर आना पड़ जाता है। वहीं रात में जब दिनभर की थकान के बाद आराम करने के लिए लेटो तो वैसे ही ये कान के पास बेसुरा गाना गाना शुरू कर देते हैं, जिसके कारण सोना भी मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं बल्कि ये मच्छर अपने साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियां भी लेकर आते हैं।
इनसे छुटकारा पाने के लिए आमतौर पर हम कई तरीके अपनाते हैं चाहे वह मच्छर भगाने वाली कॉइल हो, लिक्विड रिफिल हो या स्प्रे,लेकिन इनका भी असर जैसे खत्म होता है वैसे ही ये दोबारा से काटना शुरू कर देते हैं।
अगर आप भी मच्छरों की इस समस्या से परेशान हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा देसी और सस्ता उपाय लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। बता दें कि यह उपाय इतना असरदार है कि मच्छर इसकी गंध से ही दूर भाग जाएंगे। चलिए बिना देर किए जानिए कि आखिर वह कौन सी चीज है,जो मच्छरों को बाहर भगा देगी।
मच्छरों को दूर रखने के लिए आप शाम के वक्त अंडे की ट्रे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे उठने वाला धुआं मच्छरों को घर के अंदर आने से रोकता है। इसके लिए अगर आपके घर में अंडे की ट्रे नहीं है, तो आप नीचे बताया गया 3 रुपये वाला तरीका अपना सकती हैं-
इसे भी पढ़ें- पानी में कुछ बूंदें मिलाकर कमरे के कोने में करें स्प्रे, नहीं दिखाई देगी मच्छरों की फौज
हम सभी के घर में आसानी से नींबू मिल जाता है। अगर मान लीजिए कि यह आपके रसोई में मौजूद नहीं है, तो आप इसे बाजार से आसानी से 3 रुपये का 1 नींबू खरीद सकती हैं। इसका इस्तेमाल अब आप मच्छरों की छुट्टी करने के लिए इस्तेमाल में ला सकती हैं। जानें कैसे
यह विडियो भी देखें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।