गमले में भी भर-भर कर आने लगेगी लौकी, पड़ोसी भी जल जाएंगे जब अपनाएंगे माली की ये सीक्रेट ट्रिक

क्या आपको पता है कि गमले में भी लौकी का पौधा उगाया जा सकता है? जी हां, यह इतने अच्छे से लग सकता है कि आपको यह सब्जी बाहर के खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
Tips to grow bottle gourd from seed at home in pots

हमने नोएडा सेक्टर 27 की नर्सरी में काम करने वाले माली कमलेश कुशवाहा से पूछा कि गमले में लौकी और तुरई जैसी बेल लगाने से क्या फायदा होता है और क्या इनसे सब्जियां उगाई जा सकती हैं? उन्होंने हमें कुछ ट्रिक्स बताईं जिससे लौकी की पैदावार अच्छी हो सकती है। अगर आप भी टेरेस या बालकनी गार्डनिंग करने के शौकी हैं, तो गमले में इस तरह के पौधे लगाए जा सकते हैं।

छोटी होने पर भी लौकी गिर जाती है तो?

गमले में लौकी का पौधा लगाया है, फूल भी आ गए हैं और छोटी-छोटी लौकी भी दिखने लगी है, लेकिन ये लौकी गिर जाती है और बड़ी नहीं हो पाती। इसका एक कारण यह है कि अधिकतर पौधों को ठीक तरह से पॉलिनेशन नहीं मिल पाता है। हमारे घरों में छोटी सी जगह पर जब गार्डनिंग की जाती है, तो मुमकिन है कि वहां पॉलिनेटर्स जैसे मधुमक्खी, तितली, भौंरे, मक्खियां आदि कीट ना आएं। इस समस्या का हल पाने के लिए दो तरीके अपनाए जा सकते हैं।

bottle gourd gardening in pot

इसे जरूर पढ़ें- कोफ्ते से लेकर बर्फी तक, लौकी से तैयार करें ये टेस्टी रेसिपीज

पहला यह कि आप नेचुरल तरीके से हैंड पॉलिनेशन करें और धीरे-धीरे फूलों के कणों को एक दूसरे से मिलाएं।

दूसरा यह कि किसी दुकान से वेस्ट कंपोजर खरीदकर लाएं। यह आप किसी भी ब्रांड का ले सकते हैं। इसे 4-5 दिनों में एक बार अपने पौधों पर छिड़कें। इससे आपके गार्डन में कीटों की कमी नहीं होगी और अपने आप पॉलिनेशन बढ़ जाएगा।

गमले में लौकी लगा रहे हैं, तो ये काम जरूर करें

गमले में लौकी लगा रहे हैं, तो भले ही एक गमले में एक बेल लगाएं, लेकिन आप कम से कम दो-तीन गमले रखें जिससे अलग-अलग जगह फूल आते रहें। इससे आपकी लौकी ज्यादा बेहतर तरीके से पॉलिनेट भी हो पाएगी और किसी वजह से एक बेल मर गई, तो आराम से दूसरी बेल चल जाएगी।

लौकी में डालें किस तरह के फर्टिलाइजर?

लौकी के पौधे की जब मिट्टी बना रहे हों, तो उसमें मिट्टी के साथ-साथ वर्मी कम्पोस्ट डाला जा सकता है। इसके साथ ही जब लौकी का पौधा बढ़ने लगे, तो इसमें समय-समय पर सरसों खली, नीम खली और सीवीड से भरपूर फर्टिलाइजर डालें। सीवीड फर्टिलाइजर आपको दुकानों पर आसानी से मिल जाएगा और यह आपके लिए फायदेमंद भी होगा। इससे फलों की पैदावार ज्यादा होगी और आपको जल्दी असर दिखेगा।

how to grow bottle gourd in pots

इसे जरूर पढ़ें- Tips: कैसे चुने अच्‍छी लौकी

बीच-बीच में मिट्टी की गुड़ाई करते रहें

वैसे तो बेल वाले पौधों को ज्यादा पानी नहीं चाहिए होता है, लेकिन अगर बारिश का मौसम है और लगातार पानी गिर रहा है या मिट्टी गीली महसूस हो रही है, तो आप पौधों की गुड़ाई जरूर करें। इससे जड़ों को हवा मिलेगी और उन्हें सांस लेने का मौका मिलेगा।

कीट होने पर डालें नीम का तेल

अगर लौकी के पौधे पर रस चूसने वाले कीड़े लग गए हैं या फिर पौधे पर कोई और बीमारी होती दिख रही है, तो आप उसके लिए नीम ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रखें कि नीम ऑयल बहुत ज्यादा कड़वा होता है और इसे 2-3 मिली 1 लीटर पानी में मिलाना चाहिए। इससे ज्यादा मिलाने में पौधे को खुद नुकसान पहुंच सकता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP