घर में भी आसानी से उगा सकते हैं मक्का, जानिए कैसे? 

घर में मक्के का पौधा कंटेनर की मदद से आसानी से लगाया जा सकता है। हालांकि, अन्य पौधों की तुलना में इसकी देखरेख अधिक करनी पड़ती है।

 

grow corn in container at home
grow corn in container at home

प्लांट्स को हर वर्गीय परिवार प्राथमिकता देने लगे हैं क्योंकि पौधों से ना सिर्फ घर स्वच्छ रहता है बल्कि खूबसूरत भी लगा है। आजकल लोग अपनी बालकनी में कई तरह के प्लांट्स लगाते हैं। बहुत-से लोग सब्जियों के, कुछ लोग फलों के प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं। कुछ लोग कई प्लांट्स सिर्फ इसलिए नहीं लगाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्हें घर में लगाना इतना आसान नहीं है। इन प्लांट्स में मक्के (मकई) का प्लांट भी आता है।

बहुत से लोग सोचते हैं कि घर पर मक्के को उगाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आपको बता दें कि कंटेनरों में आसानी से मक्के का पौधा लगाया जा सकता है। हालांकि, आपको एक ऐसे स्थान की आवश्यकता होगी, जहां भरपूर धूप, थोड़ी हवा और मिट्टी को नम रखने की क्षमता हो। तो चलिए जानते हैं आज हम आपको बताते हैं कि घर में कॉर्न प्लांट कैसे लगाया जा सकता है और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

सही कंटेनर का करें चयन

how to grow corn in plant

सबसे पहले, जब गमले में मकई उगाते हैं, तो आपको एक सही कंटेनर का चयन करना होगा। कंटेनर का चयन करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वह कम से कम 12 इंच (30.5 सेंटीमीटर) चौड़ा और 12 इंच (30.5 सेंटीमीटर) से अधिक गहरा हो। आपको बता दें कि 12-इंच (30.5 सेंटीमीटर) गमले में केवल चार मकई के पौधे ही लगाएं।

मकई की किस्म चुनें

लोगों को शायद यह पता नहीं है कि मकई के विभिन्न रूप भी होते हैं। मकई की कई किस्में होती हैं, जो बनावट, कोमलता और स्वाद आदि में बहुत अलग होते हैं। आप विभिन्न प्रकार के मकई को घर में आसानी से उगा सकते हैं।

  • स्वीट कॉर्न
  • पॉपकॉर्न
  • फ्लिंट कॉर्न
  • आटा मकई

आप जब भी कॉर्न का प्लांट लगाएंतो उसकी किस्मों का खास ध्यान रखें और उसी हिसाब से उनकी देखभाल करें।

पौधा लगाने के लिए सामग्री

पौधे को लगाने के लिए आपको कुछ चीजों की ज़रूरत पड़ेगी, तो आइए जान लेते हैं...

  • बीज (मक्के के)
  • कंटेनर (12 इंच चौड़ा और 12 इंच गहरा)
  • मिट्टी
  • खाद
  • पानी

पौधा लगाने की विधि

corn plant at home

  • बीज को कंटेनर में लगाने के लिए सबसे आप सही कंटेनर और जगह का चुनाव करें। वह कम से कम 12 इंच (30.5 सेंटीमीटर) चौड़ा और 12 इंच (30.5 सेंटीमीटर) से अधिक गहरा हो।
  • अब आप 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) लें और दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।
  • मकई को मिट्टी की जरूरत होती है जो नमी बरकरार रखती है; यह बहुत जल्दी सूखना नहीं चाहिए। पॉटिंग मिक्स हो जाने के बाद बीज को लगाना शुरू करें।
  • बीज बोने के बाद, अब बारी आती है पौधे में पानी डालने की। तो अब आप उचित मात्रा में गमले में अच्छी तरह से पानी डाल दें।
  • अब आपका पौधा पूरी तरह से तैयार है। ध्यान रहे कि गमला सूखा ना रहे।

अन्य टिप्स

tips to grow plant at home

  • आप रोजाना गमले में नियमित रूप से पानी डालें।
  • गमले में लगे कटिंग या बीज को आप लगभग 20 दिनों के बाद चेक कर सकती हैं।
  • ध्यान रहे कि गमले पर सीधी धूप पड़े क्योंकि इस पौधे को धूप, हवा, पानी की जरूरत होती है।
  • इस गमले की थोड़ी ग्रोथ लगभग 20 से 25 दिनों के बाद होना शुरू होगी और लगभग 90-120 दिनों के बाद आप इसकी कटिंग कर सकते हैं।
  • पौधे को रोपने के समय फास्फोरस, नाइट्रोजन और पोटाश को मिट्टी में गोबर की खाद के साथ इस्तेमाल करें।
  • पौधे में किसी भी तरह की कीटनाशक या रासायनिक युक्त खाद का सीधा इस्तेमाल ना करें।
  • अगर आप पौधे में कीड़ों को लगने से रोकना चाहते हैं, तो नीम के तेल को पानी में घोलकर इसका स्प्रे बनाकर इस्तेमाल करें।

इन टिप्स को अपनाकर आप आसानी से कॉर्न का पौधा घर में ही उगा सकती हैं। आपको ये लेख पसंद आया हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik and Google)

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP