
Bagiche Me Lagi Palak Ki Harvesting Kaise Karen: बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने बगीचे में फूलों के पौधे लगाने के साथ ही सीजनल सब्जियां भी ग्रो करते हैं। जैसा कि ठंड का मौसम चल रहा है, तो इस दौरान अमूमन लोग हरी साग-सब्जियां। खासतौर से पालक, सोया मेथी और धनिया लगाते हैं। हालांकि इसमें से जो सबसे कॉमन है वह है पालक। ठंड आते ही लोग इससे अलग-अलग रेसिपी और डिशेज बनाना शुरू कर देता है। कहीं पालक अपने बगीचे की हो, तो मजा और स्वाद ही अलग होता है। पर कई बार लोगों का सवाल होता है कि पहली कटाई के बाद पालक की ग्रोथ कम हो गई है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग नर्सरी या माली से इसका समाधान पूछने के साथ ही खाद और पेस्टिसाइड खरीदते हैं। अगर आपकी बगीचे में लगी पालक कटिंग के बाद ऐसा हो रहा है, तो बता दें कि इसके पीछे का कारण खाद के अलावा हार्वेस्टिंग के दौरान की जाने वाली गलती हो सकती है। इस लेख में आज हम आपको पालक काटने का सही तरीका बताने जा रहे हैं।

कटीली पालक को आमतौर पर महीने में दो बार काटा जा सकता है। हालांकि यह चीज आपके पौधे की ग्रोथ पर भी निर्भर करती है। बीच-बीच कटिंग करने से पौधे की ग्रोथ तेज होती है।
अगर आप बहुत जल्दी-जल्दी पालक की कटाई करती हैं, तो पौधा कमजोर हो जाता है। वहीं अगर काफी दिन के बाद करती हैं, तो पत्तियां सख्त और मोटी हो जाती हैं और उनमें फूल आने लगते हैं। अब ऐसे में महीने के बीच में पालक की कटिंग ग्रोथ को बनाए रखने के लिए सबसे सही होती है।
इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: ठंड में तुलसी के सिकुड़ते पत्तों की समस्या से पाएं छुटकारा, आपके पौधे को फ्रेश और हरा रखेगा ये स्प्रे
कटाई करते समय मुलायम पत्तियों को चुनें। बता दें कि इसके लिए उन पत्तियों को काटें जो लगभग 6 से 8 इंच लंबी हो चुकी हों। पौधे के सबसे नीचे की सख्त, पीली हो चुकी या पुरानी पत्तियों को काटने से बचें। उन टहनियों को काटें, जो स्वस्थ दिख रही हों और जिन पर अभी फूल आने शुरू न हुए हों। फूलों के डंठल दिखते ही उन्हें काट दें। ऐसा करने से पालक की ग्रोथ कटिंग के बाद बराबर बढ़ता रहेगी।

कटिंग करने के बाद पालक की ग्रोथ को बनाए रखने के लिए पत्तियां एक-एक करके काटने के बजाय, टहनी को लगभग 4 से 6 इंच ऊपर से काटें।
इसके हाथ से तोड़ने के बजाय धारदार कैंची या साफ चाकू का इस्तेमाल करें। साथ ही टहनी को उस जगह से काटे जहां से नई छोटी पत्तियां निकलनी शुरू हो रही हो। इस तरह से कटिंग के बाद पौधे की ग्रोथ दुगनी हो जाती है।

कटिंग करने के बाद पौधे को देखभाल की खास जरूरत होती है। अब ऐसे में कटाई के बाद पानी दें। इससे पौधे को तनाव से उबरने और नई ग्रोथ शुरू करने में मदद मिलती है।
अगर आप महीने के मध्य में कटिंग कर रहे हैं, तो कटिंग के बाद थोड़ी सी गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी में मिला दें। ऐसा करने से पौधों को जरूरी पोषण मिल जाएंगे, जो ग्रोथ को तेज करने का काम करेगा।
साथ ही जिस गमले में पालक लगा है, उस गमले को ऐसी जगह रखें, जहां बराबर धूप मिलती रहे।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में छत पर इन आसान तरीकों से उगाएं मेथी, 10 दिन में ही काटने लायक हो जाएंगी पत्तियां
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image credit- Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें