कई लोग अपने गार्डन में केले का पौधा लगाते हैं। हिंदू धर्म में केले का पौधा लगाना शुभ माना जाता है, यही वजह है कि लोग इसकी पूजा भी करते हैं। ज्यादातर लोग इसे गार्डन एरिया में लगाते हैं, क्योंकि यह पपीते के पेड़ की तरह बड़ा होता है, लेकिन आप चाहें तो इसे गमले में भी लगा सकती हैं। कई लोगों को लगता है कि केले का पौधा बड़ा होता है, ऐसे में इसे गमले में लगाने से ग्रो नहीं करेगा, जबकि ऐसा नहीं है। केले के पेड़ को गमले में लगाएंगी तो यह ना सिर्फ ग्रो करेगा बल्कि फल भी देगा।
कुछ लोग शुरुआत में केले का पौधा गमले में ही लगाते हैं, लेकिन जैसे ही वह बड़ा होता है उसे जमीन के अंदर शिफ्ट कर देते हैं। केले का पौधा आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकती हैं। इसके अलावा जो केले के पेड़ खराब हो चुके हैं उन्हें भी दोबारा उगाया जा सकता है। केले के पौधे के आसपास कई छोटी-छोटी जड़ें निकली होती हैं, और उन्हें भी आप नये पौधे की तरह लगा सकती हैं। केले के पेड़ की जड़ के पास आप देखेंगी तो कई छोटे-छोटे केले के पौधे दिखाई देंगे, इसे उखाड़ कर गमले में लगाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं केले का पेड़ आप गमले में कैसे लगा सकती हैं।
केले का पौधा लगाने के लिए बड़े साइज का गमला लें, ताकि जब यह पौधा बड़ा हो तो उसे पूरी स्पेस मिल सके। एक बार में सिर्फ एक केले का पौधा न लगाएं, क्योंकि कई बार यह मर जाते हैं। इसलिए एक साथ 3 से 4 केले के पौधे लगाएं। दरअसल कई बार यह बड़े होकर भी मर जाते हैं। गमले को ऐसी जगह रखें, जहां छांव आती हो, क्योंकि अधिक समय तक इसे धूप में रखेंगी तो यह जल जाएंगे। आप चाहें तो एक साथ 2 पौधों को जोड़कर लगा सकती हैं। केले के पौधे को गमले में लगा रही हैं तो ध्यान रखें कि वातावरण गरम होना चाहिए, जिसके साथ आपको खूब सारा पानी भी डालना होगा। गरम वायु और नरम वातावरण दोनों ही केले के पौधे को लगाने के लिए उपयुक्त हैं। (केले का छिलका)
इसे भी पढ़ें:पौधों में डालें 'चावल का पानी', हमेशा रहेंगे हरे-भरे
केले के पौधे को लगाने के लिए अच्छी मिट्टी का उपयोग करें, जो उपजाऊ हो। हालांकि, आप चाहें तो गार्डन की मिट्टी को भी उपजाऊ बना सकती हैं। इसके लिए काली मिट्टी, ऑर्गैनिक खाद, और कोको पीट मिक्स कर तैयार करें और फिर पौधा लगाएं। ध्यान रखें कि अगर मिट्टी में रेत या फिर ईंट-पत्थर आदि मिक्स हैं, तो केले के पौधे को ग्रो होने में मुश्किलें आ सकती हैं। अगर यह उग भी जाता है तो हेल्दी नहीं रहेगा, इसलिए मिट्टी का सही होना बहुत जरूरी है। आप चाहें तो गार्डन की मिट्टी से ईंट-पत्थर निकालकर फिर इसमें पौधा लगा सकती हैं। ऑर्गैनिक खाद के तौर पर गोबर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:घर और गार्डन से व्हाइट कीड़ों को दूर भगाने के लिए अपनाएं ये तरीके
अगर घर पर आप केले का पौधा लगा रही हैं तो इन बातों का खास ध्यान रखें।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।