घर की छत पर लगवा सकती हैं Solar Panel,बस पूरे होने चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स; 2-3 हफ्ते में मिलेगा कनेक्शन

How To Get Solar Panels For Home: क्या आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने का सोच रही हैं। अगर हां, तो इसके लिए जरूरी बात यह है कि इसके लिए मांगे गए दस्तावेज पूरे हो। अगर कागज कंप्लीट नहीं हुए , तो आप सोलर पैनल कनेक्शन के लिए आवेदन करने में विफल रहेगी। नीचे जानिए डॉक्यूमेंट्स और आवेदन प्रक्रिया-
PM Surya Ghar Yojana eligibility criteria
PM Surya Ghar Yojana eligibility criteria

Solar Panel Kaise Lagwaye:केंद्र सरकार द्वारा घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने की स्कीम चालू की गई है। इसके तहत सोलर पैनल लगवाने वाले उपभोक्ता को सब्सिडी भी दी जा रही है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 15 फरवरी 2024 को शुरू की गई थी। यह छत पर सौर पैनल लगाकर योग्य परिवारों को प्रति माह 300 यूनिट तक फ्री बिजली प्रदान करती है। इस योजना के तहत गरीब और मध्यम आय वाले परिवारों को 78,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है। सोलर पैनल लगवाने के लिए केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.myscheme.gov.in/schemes/pmsgmb पर जाए। अगर आप भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने का आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होने बहुत जरूरी है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए पात्रता मानदंड

How to apply for PM Surya Ghar Yojana online

  • आवेदक भारत के निवासी होने चाहिए
  • आवेदक गरीब और मध्यम आय वाले परिवारों से होना चाहिए
  • आवेदकों के पास अपना आवास होना चाहिए जिसकी छत सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त हो
  • वैलिड बिजली कनेक्शन होना चाहिए
  • सौर पैनलों के लिए किसी अन्य सब्सिडी का लाभ नहीं उठाया हो

इसे भी पढ़ें-सरकार की नई स्कीम, सोलर पैनल लगाएं और मुफ्त में बिजली पाएं

सोलर पैनल के लिए जरूरी दस्तावेज

सौर पैनल लगवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी। इन दस्तावेजों के होने पर आप अपने घर की छत पर आसानी से सोलर पैनल लगवा सकते हैं। जानें वे कौन से दस्तावेज हैं, जिनकी जरूरत सोलर पैनल कनेक्शन लेते समय पड़ती है-

  • पहचान का प्रमाण- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट
  • निवास प्रमाण पत्र- बिजली का बिल, पानी का बिल या राशन कार्ड
  • घर के कागज-रजिस्ट्री या प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद
  • बिजली का बिल- पिछले कुछ महीनों का बिजली का बिल
  • बैंक खाता विवरण- बैंक खाते की पासबुक या कैंसिल चेक
  • एनओसी- यदि आप किसी अपार्टमेंट या सोसायटी में रहते हैं तो आपको वहां से NOC लेना पड़ सकता है।

सोलर पैनल के कैसे करें आवेदन?

Solar panel subsidy India

  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • इसके बाद उपभोक्ता विकल्प पर क्लिक करें और अभी आवेदन करें ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  • अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड दर्ज कर बॉक्स का चयन करें और 'वेरिफिकेशन' पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ओटीपी दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण जैसे उपभोक्ता का नाम, ईमेल, पता, राज्य, जिला और पिन कोड दर्ज कर सेव पर क्लिक करें।
  • यदि आप किसी विक्रेता से फॉर्म भरवाना चाहते हैं तो उसे चुनें। यदि आप नहीं चुनते हैं, तो आप सोलर रूफटॉप के लिए आवेदन करें टैब पर क्लिक करके।
  • रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करने के बाद, डिस्कॉम से फिजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करें।
  • फिजिबिलिटी अप्रूवल मिलने के बाद अपने डिस्कॉम में रजिस्टर विक्रेता का चयन करें और सब्सिडी प्राप्त करने के लिए बैंक विवरण जमा करें।
  • जांच पूरी होने और सब कुछ सही पाए जाने पर, आपको सोलर पैनल लगाने की मंजूरी मिल जाएगी और फिर इंस्टॉलेशन का काम शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें-सोलर पैनल खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा आपका नुकसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • 300 वाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं?

    300 वाट में फोन, लैपटॉप, LED लाइट, छोटा पंखा और टीवी जैसे छोटे घरेलू उपकरणों चला सकते हैं।
  • सोलर पैनल लगवाने के लिए किस आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करें?

    सोलर पैनल लगवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.myscheme.gov.in/schemes/pmsgmb पर जाए।