herzindagi
how to get rid of shoes biting

जूते-सैंडल काटते हैं तो ये हैक्स करें फॉलो, समस्या हो जाएगी खत्म

इस आर्टिकल में जानिए कुछ हैक्स जिनकी मदद से आप अपने पैरों के जूते काटने की समस्या से बचा सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-11-24, 10:31 IST

हम सभी नए फुटवियर खरीदते हैं लेकिन कई बार फुटवेयर पैरों को काटने लग जाते हैं। आपके साथ भी ऐसा जरूर हुआ होगा। इसी वजह से कई बार हमारे पैरों को चोट और निशान जैसी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। हालांकि अगर आप कुछ हैक्स की मदद लें तो आपको यह समस्या नहीं होगी।

दरअसल नए जूतों का चमड़ा कई बार पैरों को सूट नहीं होता है इसलिए वो हमारे पैरों को परेशानी देना शुरू कर देता है। इसके अलावा कई फुटवेयर खुलने में भी टाइम लगाते हैं जिस वजह से हमारे पैरों को दिक्कत होती है। चलिए जानते हैं इस समस्या से बचने के लिए आप किन हैक्स की मदद ले सकते हैं।

करें बैंडेज का इस्तेमाल

use bandage to avoid shoe bite

कई बार जूते और सैंडल पहनने से हमारी एड़ी पर प्रभाव पड़ने लग जाता है। इस समस्या को हम इग्नोर नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा करने से एड़ी पर चोट बन जाती है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो आप इससे बचने के लिए जूते के एड़ी वाले हिस्से पर बैंडेज लगा दें। ऐसा करने से आपकी एड़ी जूते के बजाए बैंड पर लगेगी और आपको कोई चोट नहीं लगेगी।

इसे भी पढ़ेंःजूतों को धोते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, लगेंगे नए जैसे

कॉटन कर सकती है आपकी मदद

पैर के अंगूठे से लेकर छोटी उंगली तक को भी कई बार जूते-सैंडल काटते हैं। इस दिक्कत से बचन का सबसे सरल तरीका है कि जूते में कॉटन डाल दें। ऐसा करने से आपके पैरों को मुलायम महसूस होगा और किसी भी तरह की दर्द नहीं होगी।

टेप का करें इस्तेमाल

सैंडल-जूते का जो भी हिस्सा काटे उसे भी टेप की मदद से ठीक किया जा सकता है। आपको बस टेप काटकर जूते के अंदर लगानी है। इससे छाले, दर्द और चोट जैसी कोई भी समस्या नहीं होगी। (टेप के रोल को फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल)

कुछ स्मूथ लगाएं

use this to avoid shoe bite

अगर आप टेप, कॉटन और बैंडेज का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो कुछ स्मूथ लगाएं। इससे फूटवेयर का प्रभाव आपके पैरों पर नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़ेंःव्हाइट लेदर शूज को साफ करने का आसान तरीका जानें

फूटवेयर टाइट है तो लें इन हैक्स की मदद

footwear hacks

इस सभी टिप्स के साथ-साथ आपको कारण भी ढूंढना चाहिए। अगर आपके जूते के काटने के पीछे का कारण टाइट होना है तो आप उसे लूज करने की कोशिश करें। ऐसा करने के लिए आप जूते में कोई कपड़ा या न्यूजपेपर डालकर रख दें। ऐसा करने से जूता लूज हो जाता है और फिर दर्द नहीं होती है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik/HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।