चूहों की बैंड बजा देगी आटे की लोई वाली ये देसी ट्रिक, बेहद असरदार है सालों पुराना ये तरीका

How To Get Rid Of Rats: अगर आपके घर में भी चूहों ने जगह-जगह डेरा जमा लिया है, तो उन्हें आप सदियों पुरानी आटे की लोई वाली ट्रिक की मदद से भगा सकते हैं। इन दिनों ये ट्रिक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। आइए जानें, चूहों को भगाने वाली आटे की लोई वाली ट्रिक के बारे में...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-10, 10:42 IST
How To Get Rid Of Rats

How To Get Rid Of Rats Permanently:घर में एक बार एक चूहे घुस जाएं, तो ये नाक में दम कर देते हैं। घर में यहां-वहां कूदते ये गंदे चूहे ना केवल परेशान करते हैं, बल्कि कई बार तो इनकी वजह से भारी नुकसान भी झेलना पड़ता है। कभी ये चूहे कपड़े कुतर देते हैं, तो कभी महंगी चीजों को खा जाते हैं। हद तो तब हो जाती है जब ये चूहे किसी खाने की चीज में नजर आने लगें। चूहे अगर किचन या खाने की चीजों पर आने लगे, तो इससे सेहत को खतरा हो सकता है।

इन्हें भगाने के लिए लोग चूहे पकड़ने वाला पिंजरा और जाल लगाते हैं, लेकिन इसके बाद भी इनकी संख्या कम नहीं होती। कई चूहे, तो इतने चालाक होते हैं कि उन्हें चूहेदानी से पकड़ पाना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इन्हें भगाने का हर उपाय आजमाकर थक चुके हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे देसी और सालों पुराने तरीके से बारे में बताएंगे, जिससे कुछ ही दिनों में आपको चूहों से राहत मिल जाएगी। आइए जानते हैं, चूहों को भगाने वाली आटे की लोई की 2 ट्रिक्स के बारे में...

ट्रिक के लिए जरूरी सामान

Necessary items for trick

  • आटा
  • तेज पत्ता
  • चाय पत्ती
  • बेकिंग सोडा
  • डिटर्जेंट पाउडर

कैसे तैयार करें लोई

इस ट्रिक के लिए आपको सबसे पहले नॉर्मल तरीके से गेहूं के आटे को गूंथकर तैयार करना होगा। अब एक दूसरे बर्तन में तेज पत्ता, चाय पत्ती, बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर को अच्छे से मिक्स करके एक मिश्रण तैयार करें। इसे आपको आटे की लोई में भरना होगा।

अब अपने तैयार आटे को बेलकर उसमें पराठें की तरह अपना तैयार मिश्रण भरें और इसे बंद करके एक लोई बना लें। ऐसी छोटी-छोटी बहुत सारी लोई बनाकर आप अपने घर के हर उस कोने में रख सकते हैं, जहां भी चूहों का आतंक है। इसकी महक से ही चूहे भागने लगेंगे। इसे खाने के बाद, तो चूहे आपके घर की तरफ देखना ही भूल जाएंगे।

दूसरी ट्रिक के लिए सामान

stuff for the second trick

  • आटे की लोई
  • तंबाकू
  • लाल मिर्च
  • देसी घी

कैसे करें इस्तेमाल

इस ट्रिक में भी आटे को तैयार करें। इसके बाद तंबाकू, लाल मिर्च और देसी घी को मिलाकर एक मिश्रण बनाएं और इसे आटे की लोई में स्टफिंग की तरह भर दें। अब इसकी बॉल्स बनाकर इसे अलग-अलग जगहों पर रख दें। इसकी महक से चूहे इस पर अट्रैक्ट होंगे और इसे खाने के बाद घर से बाहर भागने लगेंगे।

यह भी देखें-घर में मचाया हुआ है चूहों ने आतंक, इस्तेमाल करें ये घरेलू चीजें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik/her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP