How to Get Rid of Musty Smell From Wardrobe: सर्दियों के मौसम में हवा में नमी होने की वजह से घर की कई जगहों से बदबू आने लगती है। उदहारण के तौर पर हवा में नहीं होने के कारण दीवारों में सीलन पड़ने लगती है और बदबू भी आने लगती है।
सर्दियों के मौसम में लंबे समय तक बेडशीट, ब्लैंकेट आदि वूलेन कपड़ों की सफाई नहीं करते हैं या सही से देख-रेख नहीं करते हैं तो कपड़ों से भी बदबू आने लगती है। साफ-सुथरे कपड़े को रखने क लिए लगभग हर कोई वार्डरोब का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन समय-समय पर वार्डरोब की देखभाल नहीं करते हैं, तो सर्दियों के मौसम में कपड़ों से भी बदबू आने लगती है।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके वार्डरोब से आने वाली बदबू को चंद मिनटों में दूर कर सकते हैं और कपड़ों को खराब होने से भी बचा सकते हैं।
कपूर का इस्तेमाल करें (Uses of Camphor at home)
पूजा-पाठ में आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार कपूर का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन जानकारी के बता दें कि अलमारी या वूलेन कपड़े से आने वाली बदबू को भी कपूर से दूर कर सकते हैं।
कपूर के इस्तेमाल से सिर्फ अलमारी से बदबू ही दूर नहीं होगी, बल्कि इस्तेमाल से वार्डरोब में लगाने वाले छोटे-छोटे कीड़े भी भाग जाएंगे। कपूर का इस्तेमाल से बेडशीट या ब्लैंकेट की बदबू को भी दूर कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले 2-3 कपूर को बारीक-बारीक फोड़ लीजिए।
- अब कपूर में एक पेपर में डालकर अच्छे से फोल्ड कर लीजिए।
- इसके बाद कूपर को वार्डरोब में रखकर छोड़ दीजिए।
- इस पक्रिया को पूरे सर्दियों के मौसम में कर सकते हैं।
लैवेंडर ऑयल (Lavender Oil Uses)
अगर आप सर्दियों के मौसम में वार्डरोब से बदबू भी दूर करना चाहते हैं और कपड़ों को सुगंधित भी रखना चाहते हैं, तो आप लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको लैवेंडर ऑयल पसंद नहीं है, तो आप किसी अन्य एशियन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप चंदन का तेल, कैमोमाइल ऑयल या फिर टी ट्री ऑयल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप कॉटन बॉल्स को एशियन ऑयल में भिगोकर अलमारी के किसी भी कोने में रख सकते हैं।
सिलिका जेल (Silica Gel Uses for Clothes)
अगर आपने ध्यान दिया होगा तो आपने यह जरूर देखा होगा कि जब नए बैग्स, जूते, पर्स या कपड़ा खरीदते हैं, तो बॉक्स में एक छोटा सा पैकेट जरूरत मिलता है। उस पैकेट को 'सिलिका जेल' कहा जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिलिका जेल सर्दियों में वार्डरोब से आने वाली बदबू को ही दूर किया जा सकता है। इसके लिए 2-3 सिलिका जेल को अलमारी के किसी कोने से रखकर छोड़ दें। इससे अलमारी से बदबू भी नहीं आएगी और कीड़े भी नहीं लगेंगे।
इलायची या दालचीनी पाउडर का इस्तेमाल करें
भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए आप हर रोज इलायची या दालचीनी का इस्तेमाल करते होंगे। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों के इस्तेमाल से सर्दियों में आने वाली अलमारी की बदबू को भी दूर कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले 1-2 इलायची को पीसकर पाउडर बना लीजिए।
- इधर 2 इंच दालचीनी को पीसकर पाउडर बना लीजिए।
- अब इन दोनों को मिक्स करके पेपर में डालें और अच्छे से फोल्ड कर दें।
- इसके बाद पाउडर को अलमारी के किसी कोने में रख दें।
- नोट: आप चाहें तो साबुत इलायची और दालचीनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन चीजों के इस्तेमाल से भी अलमारी की बदबू दूर करें
घर में मौजूद अन्य कई चीजों के इस्तेमाल से सर्दियों में अलमारी से आने वाली बदबू को आसानी से दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप चंदन का तेल, बेकिंग सोडा या सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों