herzindagi
image

गद्दों की बदबू को मिनटों में दूर कर देंगे घर पर बने ये स्प्रे, सस्ते में निपट जाएगा महंगा काम

Gadde Ki Badbu Kaise Door Karein: गद्दे से आने वाली ये बदबू आपकी नींदों को उड़ा सकती है। घर में मेहमान आ जाए, तो ये बदबू आपकी बेज्जती भी करवा सकती है। आज हम आपको ऐसे होममेड स्प्रे के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप कम पैसों में ही गद्दे की स्मेल को दूर कर सकते हैं। 
Guest Author
Editorial
Updated:- 2024-11-21, 17:27 IST

How do I get a smell out of my mattress: साफ-सफाई का काम बहुत ही मुश्किल होता है। घर की हर चीज रोज साफ नहीं हो पाती। घर का बिस्तर भी उन्हीं में से एक है। गद्दे की सफाई करना सबसे बड़ा टास्क है। रोजाना धूल-मिट्टी, पीसने की बदबू से गद्दा गंदा हो जाता है और उसमें से स्मेल आ जाती है। कुछ घरों में लोग बिस्तर पर ही बैठकर खाना खाते हैं। खाना कई बार बिस्तर पर गिर जाता है, जिसकी वजह से गद्दे में गंदगी जमने लगती है और बदबू आने लगती है।

 

 

गद्दे से आने वाली ये बदबू आपकी नींदों को उड़ा सकती है। घर में मेहमान आ जाए, तो ये बदबू आपकी बेज्जती भी करवा सकती है। गद्दे की सफाई खुद से कर पाना आसान नहीं होता। इस कंडीशन में लोग समझ ही नहीं पाते कि इसे साफ कैसे करें।

 

कई बार तो नया गद्दा खरीदने तक की नौबत आ जाती है, लेकिन हर किसी की जेब बार-बार नया गद्दा खरीदने की इजाजत नहीं देती। आज हम आपको ऐसे होममेड स्प्रे के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप कम पैसों में ही गद्दे की स्मेल को दूर कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में इस तरह सुखाएं गद्दा, नहीं आएगी बदबू

1. टी ट्री ऑयल और नींबू स्प्रे

Tea Tree Oil and Lemon Spray

सामग्री-

  • नींबू का रस
  • टी ट्री ऑयल
  • बेकिंग सोडा 

स्प्रे बनाने की विधि-

नींबू और टी ट्री ऑयल से बना स्प्रे गद्दे की बदबू के साथ ही उसमें मौजूद बैक्टीरिया का भी खात्मा कर सकता है। इस स्प्रे को बनाने के लिए बेकिंग सोडा को पानी में मिलाएं। अब इसमें कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल और नींबू के रस की मिलाएं। इसे स्प्रे बॉटल में भरने के बाद गद्दे पर स्प्रे करें और धूप में रख दें। बदबू दूर हो जाएगी। 

यह विडियो भी देखें

2. एलोवेरा और मिंट ऑयल स्प्रे

Aloe Vera and Mint Oil Spray

सामग्री-

  • एलोवेरा 
  • मिंट ऑयल
  • खीरे का तेल

स्प्रे बनाने की विधि-

इसके लिए सबसे पहले एक स्प्रे बॉटल में ताजा एलोवेरा का जेल निकाल लें। इसमें थोड़ा सा पानी मिला लें। अब इसमें मिंट ऑयल और खीरे का तेल भी मिलाकर अच्छे से बॉटल को शेक करें। स्प्रे तैयार होते ही गद्दे को धूप में ले जाएं और इस पर स्प्रे करें। इसके इस्तेमाल से बदबू से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही इससे आपका कमरा भी फ्रेश महकेगा। 

इसे भी पढ़ें: गद्दे में से आ रही है बदबू तो ये आसान टिप्स आएंगे आपके काम

3. विनेगर और बेकिंग पाउडर स्प्रे

Vinegar and Baking Powder Spray

सामग्री-

  • विनेगर 
  • बेकिंग पाउडर
  • नींबू का रस

स्प्रे बनाने की विधि-

ये एक बहुत ही असरदार स्प्रे है। इससे आपके गद्दे की बदबू तो दूर होगी ही साथ ही इससे कमरे में भी एक फ्रेश स्मेल आएगी। इसके लिए सबसे पहले पानी में बेकिंग पाउडर मिला लें। इसमें 3-4 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इसमें विनेगर के 2 चम्मच भी मिला लें। इसे गद्दे पर हफ्ते में 2 बार जरूर स्प्रे करें और उसे धूप भी दिखाएं। बदबू की सारी टेंशन ही खत्म हो जाएगी। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

 Image Credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।