भारतीय घरों में हमेशा से सेहतमंद रहने के लिए कई घरेलू नुस्खे आजमाएं जाते रहे हैं। ये नुस्खे हेल्दी रहने में मदद करते हैं और कई तरह की बीमारियों से भी हमें बचाते हैं। नाभि में तेल की कुछ बूंदे डालना इन्हीं में से एक है। नाभि में अलग-अलग तेल डालने से सेहत को अलग-अलग फायदे मिल सकते हैं। आयुर्वेद चिकित्सा पध्दति में भी इसे फायदेमंद बताया गया है। नाभि में नीम, सरसो और नारियल जैसे कई तेल डाले जा सकते हैं। इनकी कुछ बूंदे नाभि में डालने से सेहत को अलग-अलग फायदे मिल सकते हैं। वजन कम करने से लेकर चेहरे पर निखार लाने तक, नाभि में तेल डालना आपको कई तरह से लाभ पहुंचा सकता है। यहां हम आपको एक खास तेल के बारे में बता रहे हैं। इसकी कुछ बूंदे नाभि में डालने से आपको कई लाभ मिल सकते हैं। यह जानकारी आयुर्वेदिक डॉक्टर आनंदी माहेश्वरी दे रही हैं।
नाभि में टी ट्री ऑयल डालने के फायदे (What does putting tea tree oil in your belly button do)
- एक्सपर्ट का कहना है कि नाभि में कई तरह के तेल डाले जा सकते हैं। नाभि में नारियल, बादाम, सरसो, नीम और टी ट्री ऑयल डालने से सेहत को लाभ मिलता है।
- अगर आप रात को सोते समय नाभि में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे डालेंगी, तो इससे सेहत दुरुस्त रहेगी।
- नाभि में टी ट्री ऑयल लगाने से डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं। अगर आपको कब्ज, पेट में गैस और अपच रहती है, तो रोज रात को नाभि में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे डालें।
- अगर आपको पीरियड्स के दौरान बहुत तेज दर्द होता है, तो नाभि में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे डालें। इसे हल्का गुनगुना करके लगाएं। इससे पीरियड्स पेन कम होगा। यह तेल पीरियड्स के दर्द और ऐंठन से निजात दिलवाने में कारगर है।
- इससे माइंड भी रिलैक्स होता है। अगर आप नाभि में टी ट्री ऑयल लगाती हैं, तो इससे तनाव दूर हो सकता है।
यह भी पढ़ें-मीरा की तरह नाभि में ये स्पेशल तेल लगाएं और अद्भुत फायदे पाएं
- नाभि में टी ट्री डालने से कई तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन से भी बचा जा सकता है। टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं।
- कई लोगों को नाभि में इंफेक्शन और खुजली हो जाती है, इसे दूर करने के लिए नाभि में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे डालें।
- अगर सुबह आपका पेट सही से साफ नहीं होता है, तो नाभि में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे डालने से आपको आराम मिल सकता है।
- टी ट्री ऑयल में मौजूद गुणों के कारण, यह स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बनाने में मदद करता है।
- रोज रात को अगर सोते समय टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे नाभि में डालने से, चेहरे पर निखार आता है और मुहांसे कम होते हैं।
यह भी पढ़ें- PCOD: नाभि पर करें इस तेल की मसाज, मिलेंगे कई फायदेनाभि में रोज टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे डालने से आपको कई लाभ मिल सकते हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों