herzindagi
how to dry mattress in winter in hindi

सर्दियों में इस तरह सुखाएं गद्दा, नहीं आएगी बदबू

अगर आपके लिए भी ठंड में बिस्तर सुखाना मुश्किल हो जाता है, तो इस लेख में बताए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-12-14, 18:25 IST

बच्चों वाले घर में सफाई रखना बहुत बड़ा टास्क है क्योंकि कभी वे बेड पर टॉयलेट कर देते हैं तो कभी उल्टी। ऐसे में बेड पर रखा गद्दा काफी गंदा हो जाता है। अगर आप समय रहते ही गद्दे को साफ नहीं करेंगी तो इससे आपके गद्दे से बदबू आने लगेगी और उल्टी के दाग भी पड़ जाएंगे। इसलिए हमें गद्दे को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए।

हालांकि, गर्मियों में गद्दा साफ करने में हमें ज्यादा परेशानी नहीं होती, लेकिन ठंड में हमारे लिए गद्दा धोना, गद्दा सुखाना एक बड़ा टास्क है क्योंकि कई बार ऐसा होता है किसी दिन धूप ही नहीं निकलती है। इस वजह से सही तरह गद्दा सूख नहीं पाता और इसमें से बदबू आने लगती है।

यही नहीं गद्दा खराब होने का भी डर बना रहता है। वहीं, गीले गद्दे पर सोने की वजह से शरीर में एलर्जी या फिर खुजली जैसी समस्या हो सकती है। ऐसे में आप इन आसान टिप्स की मदद से अपना गीला गद्दा सुखा सकते हैं और गद्दे को इस्तेमाल कर सकते हैं।

ड्रायर आएगा काम

Easy tips to dry mattress

आप गीला गद्दा सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस अगर गद्दा गीला है तो पहले इसे साफ कर लें और चेक करें कि यह कहां-कहां से गीला है।

इसके बाद गद्दे को सुखाने के लिए एक सूखा कपड़ा लें और उसे गद्दे में दबाएं। इससे कुछ हद तक गीला गद्दा सूख जाएगा। अब आप ड्रायर का इस्तेमाल करें और गद्दे को थोड़ा-थोड़ा करके सुखा लें।

इसे ज़रूर पढ़ें-सफेद सोफा पर लगे दाग को हटाने का आसान तरीका जानें

वैक्यूम क्लीनर का करें इस्तेमाल

Vaccum in hindi

वैक्यूम क्लीनर भी गद्दे को साफ करने के लिए काफी मददगार है। इसके लिए सबसे पहले वैक्यूम को खाली करके साफ करें। कैनिस्टर को बदलें और बैग को हटाएं और गद्दे पर वैक्यूम हल्के-हल्के चलाएं।

यह विडियो भी देखें

ऐसा करने से न सिर्फ आपका गद्दा साफ हो जाएगा बल्कि सूख भी जाएगा। मगर गद्दा सूखाने से पहले आप लेबल को जरूर पढ़ लें क्योंकि कई गद्दे वैक्यूम करने से खराब भी हो सकते हैं।

प्रेस आएगी काम

how to dry mattress with press

अगर आपका गद्दा ज्यादा गीला नहीं हैं तो इसे सुखाने के लिए प्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, अगर गद्दे पर सूखा कपड़ा फेरकर प्रेस की जाए तो गद्दा काफी हद तक सूख सकता है। वहीं, गद्दे को अंदर तक सुखाने के लिए गीली जगह पर एक कपड़ा रखें और 5 से 10 मिनट तक प्रेस को रखा रहने दें।

मगर बीच-बीच में प्रेस हटाकर चेक करें कि कहीं आपका गद्दा या फिर कपड़ा चिपक तो नहीं रहा है।

यह काम भी करें

हमें कोई भी टिप अपनाने से पहले गद्दे पर लगे लेबल को पढ़ना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि गद्दे पर लगे लेबल से आप यह जान पाएंगी कि गद्दे को कैसे धोया जा सकता है या कैसे सुखाया जाता है। साथ ही गद्दे को धोने के लिए कौन-से साबुन या डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए या फिर गद्दे को धोने की बजाय सिर्फ ड्राई क्लीन करने की आवश्यकता है।

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • अगर आप चाहती हैं कि आपका गद्दा कभी गंदा न हो तो कभी भी इस पर लगी पन्नी न हटाएं।
  • हमेशा गद्दे पर कवर लगाएं रखें।
  • अगर आपके घर में बच्चे हैं तो आप हमेशा गद्दे के ऊपर एक पन्नी वाला बिछौना लगाकर रखें।
  • कोशिश करें कि कोई भी बेड पर बैठकर खाना न खाएं। ऐसा करने से आपका गद्दा कभी गंदा नहीं होगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-गद्दे पर बच्चे ने कर दी है उल्टी तो इस तरह करें साफ

इस तरह आप अपना गीला गद्दा सुखा सकती हैं। वहीं, अगर आपको कोई और टिप पता है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।