बरसात के मौसम में घर से कीड़े-मकोड़ों को कैसे हटाएं?

बरसात के मौसम में घर में कीड़े-मकोड़ों को भगाने के लिए नींबू, बेकिंग सोडा, हल्दी का घोल, तेल और फिनाइल की गोली, नीम का तेल, पुदीने का तेल, सिरका, नींबू और तेजपत्ता उपाय किए जा सकते हैं।

 
to get rid of monsoon insect, From sources across the web, Avoid standing water, Maintain cleanliness

बरसात का मौसम आते ही घरों में कीड़े-मकोड़ों का आना आम बात हो जाती है। यहां कुछ उपाय दिए गए हैं जिनसे आप अपने घर को कीड़े-मकोड़ों से मुक्त रख सकते हैं।

बरसात के मौसम में घर में कीड़े-मकोड़ों को भगाने के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं

Proper garbage disposal, Clove, Declutter your home, Use Camphor, Use natural repellents, Vinegar, Basil, How to get rid of insects due to rain, How to get rid of house flies in rainy season

नींबू, बेकिंग सोडा, और हल्दी का घोल

एक कप पानी में दो नींबू, बेकिंग सोडा, और हल्दी को घोलकर स्प्रे बोतल में भरें। इस घोल का इस्तेमाल उन जगहों पर करें जहां कीड़ों के होने की आशंका ज्यादा हो, जैसे किचन, बाथरूम, और बेडरूम। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि नियमित तौर पर झाड़ू-पोछा करें और घर को साफ रखें। क्योंकि गंदगी कीड़े-मकोड़ों को आकर्षित करती है।

नीम का तेल

घर में जगह-जगह नीम का तेल छिड़कें और पौधों पर भी छिड़काव करें। नीम का तेल, पुदीने का तेल और नींबू का रस भी प्रभावी होते हैं। इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही गार्डन के और घर के कूड़ेदान को रोजाना खाली करें और साफ रखें। घर के आसपास पानी जमा न होने दें, क्योंकि ये मच्छरों और अन्य कीड़ों का प्रमुख स्रोत होता है। पाइप या नलों में लीकेज होने पर तुरंत मरम्मत करवाएं।

तेल और फिनाइल की गोली

नारियल या नीम के तेल में फिनाइल की गोली को पीसकर मिला लें और इसे पानी में मिलाकर कीड़ों के ठिकाने पर छिड़कें। ऐसा दो से तीन दिन लगातार करें। साथ ही दरवाजों, खिड़कियों और दीवारों में मौजूद दरारें और छिद्रों को सील करें ताकि कीड़े-मकोड़े अंदर न आ सकें।

इसे भी पढ़ें: बरसात के मौसम में लगने वाले कीड़े-मकोड़े को दूर भागने के लिए आसान उपाय

Proper garbage disposal, Clove, Declutter your home, Use Camphor, Use natural repellents, Vinegar, Basil, How to get rid of insects due to rain, How to get rid of house flies rainy season

पुदीने का तेल, सिरका, नींबू, और तेजपत्ता

इनका इस्तेमाल उन जगहों पर करें जहां कीड़े दिखाई दें। घर के कोनों, दरवाजों और खिड़कियों के पास कीटनाशक स्प्रे करें। साथ ही खिड़कियों और दरवाजों पर मच्छरदानी और नेट लगाएं ताकि मच्छर और कीड़े अंदर न आ सकें।

यूकेलिप्टस, नीम, लैवेंडर, या पेपरमिंट जैसे आवश्यक तेल

इन तेलों से समृद्ध घर-निर्मित स्प्रे का इस्तेमाल करें। इनकी तेज गंध कीड़ों को दूर रखती है। कहीं भी खाना खुला न छोड़ें। इसे ढक कर रखें ताकि कीड़े उस पर न बैठें। फलों और सब्जियों को धोकर साफ रखें और समय पर इस्तेमाल करें।

दालचीनी पाउडर

घर के कोनों में दालचीनी पाउडर छिड़कें। घर के अंदर या बाहर पौधों में पानी जमने न दें और नियमित रूप से पौधों की सफाई करें। इनडोर पौधों को भी समय-समय पर साफ करें और इनमें कीटनाशक डालें।

इसे भी पढ़ें: बारिश के दौरान बल्ब जलाते ही फौज लेकर घुस आते हैं कीड़े-मकोड़े, तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा

Proper garbage disposal, Clove, Declutter your home, Camphor, Use natural repellents, Vinegar, Basil, How to get rid of insects due to rain, How to get rid of house flies in rainy season

लौंग का पाउडर

छोटे-छोटे कीड़ों को भगाने के लिए लौंग के पाउडर को पानी में मिलाकर स्प्रे करें। या फिर कीड़ों से बचने के लिए लौंग और दालचीनी का उपयोग करें। इन्हें घर के कोनों में रखें। नींबू के रस और सिरके का मिश्रण बनाकर स्प्रे करें। इससे कीड़े भागते हैं। अगर कीड़े बहुत ज्यादा हो गए हैं, तो प्रोफेशनल पेस्ट कंट्रोल सर्विस की सहायता लें।

यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि सभी कीट हानिकारक नहीं होते हैं। कुछ कीट मच्छरों जैसे अन्य हानिकारक कीड़ों को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। इसलिए, केवल उन कीड़ों को मारें जो आपके लिए खतरा पैदा करते हैं या आपके घर को नुकसान पहुंचाते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP