डस्टबिन से आने वाली खराब बदबू से छुटकारा पाने के लिए ये हैक्स आएंगे काम

डस्टबिन से आने वाली बदबू को दूर भगाने के लिए कुछ टिप्स अपनाएं जा सकते हैं। 

 
tips to remove dustbin smell

डस्टबिन से बदबू आना आम बात है क्योंकि हम अपने पूरे घर की गंदगी को कूड़ेदान में ही फेंकते हैं। हालांकि कई बार कूड़ेदान से आने वाली बदबू हमारी नाक में दम कर देती है। ऐसा होने पर घर में आए मेहमानों के सामने भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।

हालांकि अब से आपको इस समस्या को नहीं झेलना पड़ेगा क्योंकि हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से कूड़ेदान से आने वाली बदबू गायब हो जाएगी। चलिए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से।

गीला कूड़ा ना डालें

dusbin smell reason

कूड़ेदान में कभी भी गीला सामान नहीं डालना चाहिए। इस वजह से सुखा और गीला कूड़ा दोनों में से बदबू आनी शुरू हो जाती है और इसके बाद पूरे घर से खराब महक आती है। बेहतर यही रहेगा कि आप गीला कूड़ा डस्टबिन में ना डालें क्योंकि सूखे कूड़े से कभी भी बदबू नहीं आती है। आप गीले कूड़े को एक अलत थैली में डालकर हाथों-हाथ फेंक सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःपौछा लगाते वक्त पानी में मिलाएं ये चीजें, चमक उठेगा फर्श

सफाई करते रहें

लंबे समय तक किसी भी चीज को साफ ना करने पर बदबू आने लग जाती है। अच्छा रहेगा कि आप हफ्ते में कम से कम 3 बार डस्टबिन को साफ जरूर करें। ऐसा करने से बदबू भी नहीं आएगी और दिखने में भी डस्टबिन खराब नहीं लगेगा।

ब्लीच का करें इस्तेमाल

how to get rid of dustbin bad smell

पानी में ब्लीच और आधा नींबू मिलाकर सफाई करने से डस्टबिन से आने वाली बदबू बिल्कुल खत्म हो जाती है। आपको बस पानी मेंआधी चम्मच ब्लीच मिलाकर उसे डस्टबिन में 5 मिनट के लिए रखा रहने देना है। इसके बाद साफ पानी से डस्टबिन धो दें। ऐसा करने से बदबू गायब हो जाती है।

एसेंशियल ऑयल करेगा मदद

ब्लीच के साथ-साथ एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें भी कूड़ेदान से आने वाली बदबू को भगा सकता है। इसके अलावा आपतको बस डस्टबिन धोते वक्त पानी में भी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलानी हैं।

खट्टे फलों के छिलके

खट्टे फलों के छिलके से बहुत स्ट्रांग खुशबू आती है जिसकी मदद से भी घर के किसी भी हिस्से से आ रही बदबू को भगाया जा सकता है। आपको बस डस्टबिन में या उसके आसपास संतरे और नींबू आदि के छिलके रखने हैं।

इसे भी पढ़ेंःजूतों को कंफर्टेबल बनाने के लिए अपनाएं ये 5 शू ट्रिक्स

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप डस्टबिनकी बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। आपको यह टिप्स और आर्टिकल कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP