Home Cleaning: पौछा लगाते समय पानी में मिलाएं ये चीजें, चमक जाएगा फर्श

Floor Cleaning Hacks: फर्श को चमकाने के लिए पौछा लगाते वक्त पानी में कुछ चीजें जरूर मिलानी चाहिए। आइए जानते हैं घर को साफ करने के लिए कुछ आसान टिप्स।

What is the best thing to wash floors with

Floor Cleaning Liquid: घर की रोजाना साफ-सफाई करने के बावजूद भी कुछ चीजें साफ होने के नाम ही नहीं लेती हैं। अब आप फर्श को ही देख लिजिए। हम हर दिन घर में पौछा लगाते हैं, लेकिन फिर भी कुछ हिस्सों का कालापन जाने का नाम ही नहीं लेता है। बता दें कि इस दिक्कत से बचने के लिए आप पौछे के पानी में कुछ चीजें मिला सकते हैं। इससे फर्श चमक उठता है और नया जैसा भी लगेगा।

बेकिंग सोडा से साफ करें फर्श

baking soda for home cleaning

घर के अलग-अलग हिस्सों की सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा बहुत काम की चीज है। आप फर्श को चमकाने के लिए भी इसे यूज कर सकते हैं। आपको बस पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना है। इसके बाद आप पूरे घर में पौछा लगाएं और आपको फर्श काफी चमकदार लगेगा। ध्यान रहे कि आप ज्यादा बेकिंग सोडा ना डालें। इससे फर्श पर सफेद दाग दिखने लग जाते हैं।

नेफ्थलीन बॉल्स से फर्श कैसे साफ होगा?

फर्श की सफाई के साथ-साथ घर को खुशबूदार बनाने के लिए भी आप नेफ्थलीन बॉल्स यूज कर सकते हैं। पौछे की बाल्टी में आधे घंटे पहले नेफ्थलीन बॉल डालकर रख दें। ऐसा करने से बॉल के ढेर सारे तत्व पानी में मिल जाते हैं जो फर्श को चमाकाने में मदद करते हैं।

क्या सिरके से फर्श साफ करना चाहिए?

how to clean floor

सिरका एसिडिक होता है। ऐसे में जिद्दी दाग और कालेपन जैसी समस्या से यह आसानी से छुटकारा दिला सकता है। आपको बस पौछे के पानी में 1 चम्मच सिरका डालना है। वहीं अगर ऐसा करने पर भी दाग ना हटे तो आप दाग के ऊपर सिरके की कुछ बूंदे डालें। इससे भी दाग काफी हद तक साफ हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ेंःइन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई

नमक और नींबू से फर्श साफ करने के टिप्स

इन सभी बिंदुओं के अलावा आप नमक और नींबू को पानी में मिलाकर भी पौछा लगाएंगे तो भी आपको फर्श पहले से ज्यादा साफ लगेंगे। आपको बस दोनों चीजों को मिलाकर पौछा लगाना है। इसके बाद साफ पानी सेपौछालगाकर सुखने का इंतजार करें। इसके अलावा आप मार्केट में मिलने वाले अलग-अलग लिक्विड भी फर्श की सफाई के लिए यूज कर सकते हैं।

इन बिंदुओं को ध्यान में रखकर आप अपने घर के फर्श को चमका सकते हैं। साथ ही अगर आप साफ-सफाई से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करना ना भूलें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP