रजाई-गद्दे में खटमल ने बना लिया है अपना घर, मसालेदानी में मौजूद यह चीज कर सकती है मदद

क्या आप जानती हैं मसालेदानी में मौजूद एक चीज खटमलों की समस्या दूर करने में मदद कर सकती है? अगर नहीं, तो आइए यहां जानते हैं वह चीज कौन-सी है और खटमलों को दूर करने लिए उस चीज का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
get rid of bed bugs

सर्दियों के मौसम में धूप की कमी और नमी की वजह से आपके घर में खटमल अपना डेरा जमा सकते हैं। यह खटमल गद्दों और रजाई में कब घुस जाते हैं, पता भी नहीं चलता है। खटमल ऐसे तो देखने में बहुत ही छोटा-सा कीड़ा होता है, लेकिन यह खून चूसता है और इसके डंक का असर कई दिनों तक बना रहता है। खटमल के काटने पर स्किन पर रैशेज, दाने और एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है। ऐसे में खटमल की समस्या को दूर करना जरूरी हो जाता है।

खटमल की समस्या को दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के पेस्टीसाइड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, यह पेस्टीसाइड महंगे होने के साथ-साथ केमिकल्स से भरपूर होते हैं। अगर आप केमिकल वाले पेस्टिसाइड नहीं कराना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए लौंग की कुछ ट्रिक्स लेकर आए हैं, जो खटमल दूर करने में आपकी मदद कर सकती है। आइए, यहां जानते हैं कि लौंग किस तरह खटमलों को घर के रजाई-गद्दों से दूर करने में मदद कर सकती है।

इस तरह से खटमल दूर करने में मदद कर सकता है लौंग

tricks to remove khatmal

लौंग और विनेगर

गद्दे और रजाई से खटमलों की समस्या को दूर करने के लिए आपको 3 से 4 चम्मच लौंग, आधा कप व्हाइट विनेगर और आधा कप पानी की जरूरत होगी। सामग्री को इकठ्ठा करने के बाद एक स्प्रे बोतल लें और उसमें आधा कप विनेगर और आधा कप पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

पानी और विनेगर के मिक्सचर में अब 3 से 4 चम्मच लौंग डालें। आप चाहें तो लौंग को अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बनाकर भी पानी और विनेगर के मिक्सचर में डाल सकती हैं। अब इस मिक्सचर को स्प्रे बोतल की मदद से गद्दे और रजाई पर अच्छी तरह से छिड़कें। खटमल की समस्या दूर करने में लौंग और विनेगर का यह मिक्सचर मदद कर सकता है।

इसे भी पढे़ं: नमी की वजह से दीवार में पड़ी दरार से निकल रहे हैं कॉकरोच, इन उपायों से पाएं छुटकारा

लौंग का पाउडर

दरअसल, लौंग की महक काफी तेज होती है जिसकी मदद से गद्दे और रजाई से खटमलों को दूर किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले 3 से 4 चम्मच लौंग लें और उसका पाउडर बना लें। अब लौंग के पाउडर को गद्दे और रजाई पर अच्छी तरह से छिड़कें। लौंग का पाउडर छिड़कने के बाद रजाई-गद्दों को कुछ देर के लिए धूप में रख दें।

लौंग और दालचीनी

get rid off bed bugs with cloves

खटमलों को दूर करने के लिए आप लौंग और दालचीनी की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए सूती कपड़े का एक छोटा कपड़ा लें और उसमें 8 से 10 लौंग के टुकड़े रख दें। लौंग के साथ 2-3 टुकड़े दालचीनी के भी रखें और पोटली पर गांठ लगा दें। ऐसी ही लौंग और दालचीनी के 4-5 पोटली बना लें और उन्हें रजाई और गद्दों में अलग-अलग जगह रख दें। यह ट्रिक मौसम बदलने पर जब रजाई-कंबल पैक करके रखे जाते हैं, तब भी आपकी मदद कर सकती है।

इसे भी पढे़ं: गद्दे और तकिये को साफ करने में कारगर हो सकती हैं नीम की पत्तियां, जानें कैसे करना है इस्तेमाल?

लौंग और नीम की पत्तियां

खटमल की समस्या को दूर करने में लौंग और नीम की पत्तियां भी मदद कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले नीम की पत्तियां लें और उन्हें सूखा लें। सूखने के बाद नीम की पत्तियों का पाउडर बना लें और फिर लौंग पाउडर के साथ मिक्स कर लें। लौंग और नीम की पत्तियों का पाउडर छन्नी की मदद से गद्दों और रजाई आदि में अच्छी तरह से छिड़कें।

आप चाहें तो नीम की पत्तियों के पाउडर की जगह नीम ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल लें और उसमें आधा कप पानी, 8 से 10 नीम ऑयल की बूंदें और लौंग का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस मिक्सचर को रजाई और गद्दों पर अच्छी तरह से स्प्रे करें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Herzindagi.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP