herzindagi
How to Grow More Flowers in Mogra Plants

मोगरा के फूलों से भर जाएगा पौधा, जड़ के पास डाल दें ये 2 चीजें, ग्रोथ देखकर पड़ोसी भी पूछेंगे राज

How to Grow More Flowers in Mogra Plants: मोगरा के फूल बहुत ही खूबसूरत होते हैं। अगर मोगरा के पौधे में फूल ही ना खिले, तो सारा मूड खराब हो जाता है। अक्सर लोग फूलों की पैदावार के लिए बाजार से महंगे फर्टिलाइजर और केमिकल खरीदकर लाते हैं, लेकिन आप फ्री में भी पौधे में ढेरों फूल खिला सकते हैं। आइए जानें, मोगरा के पौधे में फूल ना आए तो क्या करना चाहिए? 
Editorial
Updated:- 2025-06-17, 17:34 IST

How to Get More Flowers in Mogra Plant Naturally: मोगरा के फूल देखने में जितने खूबसूरत होते हैं, उतनी ही इनकी महक भी अच्छी होती है। महिलाएं इन्हीं फूलों का इस्तेमाल गजरा बनाने के लिए करती हैं। अगर मोगरा का गार्डन में लगा दिया जाए, तो इसकी मनमोहक खुशबू दिल खुश कर सकती है। गार्डनिंग लवर्स अपने छोटे से बगीचे में फूलों वाले पौधे लगाना बहुत पसंद करते हैं। हालांकि, खूब देख-रेख के बाद भी प्लांट पर फूलों की पैदावार अच्छी नहीं होती। इसकी वजह से लोग काफी निराश भी होते हैं। 

अगर आपने अपने गार्डन में मोगरे का अतिसुंदर पौधा लगाया हुआ है और उसमें फूल बिल्कुल भी नहीं आ रहे हैं, तो उसमें पोषण की कमी हो सकती है। अक्सर खूब देखभाल के बाद भी पौधे में पोषण की कमी रह जाती है, जिससे उसमें फूलों की प्रोडक्शन कम हो जाती है। ऐसे में आप एक देसी खाद की मदद से अपने मोगरा के पौधे में ढेरों टिमटिमाते फूल खिला सकते हैं। आइए जानें, मोगरा में फूल नहीं आ रहा है क्या करें?

यह भी देखें- मोगरे के पेड़ में चाहिए ढेरों फूल तो करें ये काम, खुशबू से महकने लगेगा आपका घर

क्या-क्या चाहिए?

What is needed for a Mogra plant

  • नींबू के छिलके
  • बची हुई चायपत्ती
  • फिटकरी का टुकड़ा

मोगरा के लिए खाद कैसे बनाएं?

मोगरा के पौधे के लिए देसी खाद बनानी है, तो सबसे पहले एक बाउल में 5 नींबू के छिलके को छोटा-छोटा काटकर रख लें। अब इन छिलकों को एक लीटर पानी में डाल दें और इसमें एक टुकड़ा फिटकरी का भी मिला लें। इसके बाद, इसमें एक चम्मच बची हुई या इस्तेमाल की हुई चाय की पत्ती भी मिला लें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। 

यह विडियो भी देखें

मोगरा के पौधे में खाद कैसे डालें?

How to add fertilizer to Mogra plant

अब आपको पौधे में लिक्विड खाद मिलाने से पहले मिट्टी की अच्छे से गुड़ाई करनी है। इसके बाद, तैयार घोल को आप सीधे भी मिट्टी में डाल सकते हैं। इस घोल को आप 15 दिन में केवल 1 बार ही इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे इसका ज्यादा इस्तेमाल ना करें। इस घोल को बनाने में नींबू के छिलकों का इस्तेमाल किया गया है। नींबू के छिलके में साइट्रिक एसिड होता है, जो मिट्टी को हल्का एसिडिक रखता है, जिससे सभी पोषक तत्व मिट्टी को अच्छे से मिल पाते हैं। वहीं, चाय की पत्ती में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम होता है, जो पौधे की ग्रोथ के लिए जरूरी है।

यह भी देखें- मोगरे में आएंगे बार-बार फूल और खुशबू से भर जाएगा घर, बस जड़ के पास डालें माली का बताया ये सीक्रेट इंग्रीडिएंट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।