चंपा के फूलों से भर जाएंगी डालियां, जड़ में डालें फ्री का यह 1 पानी...पड़ोसी भी पूछेंगे आपकी सीक्रेट गार्डनिंग ट्रिक्स

How To Increase Flowering in Champa: क्या आपके भी घर में चंपा का पौधा है, लेकिन उस पर फूल नहीं खिल रहे? चंपा के पौधे में ढेर सारे फूल खिलाने के लिए आप उसमें एक लिक्विड खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके पौधे पर भी ढेर सारे फूल खिल सकते हैं। आइए जानें, चंपा के पौधे पर ढेरों फूल लाने के लिए क्या करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-22, 14:28 IST
How To Increase Flowering in Champa

Why is my Champa Plant Not Flowering: गार्डन में तरह-तरह के फूल लगे हो, तो दिल खुश हो जाता है। फूलों से आपके बालकनी गार्डन की भी शान बढ़ सकती है। गार्डनिंग लवर्स को इंडोर प्लांट्स के साथ फूलों वाले पौधे रखना बहुत पसंद होता है। आप चाहें, तो इंडियन वैरायटी के फूलों से भी अपने घर को सजा सकते हैं। चंपा के फूल लगाना भी काफी आसान है। चंपा के फूल सफेद, पिंक और पीले रंग के होते हैं।

अंग्रेजी में इन फूलों को प्लूमेरिया कहा जाता है। चंपा का फूल बहुत ही सिंपल और खूबसूरत दिखते हैं। इस पौधे को कम देखभाल में भी हरा-भरा रखा जा सकता है। हालांकि, कई बार पौधे में फूल ही नहीं खिलते हैं, तो लोग परेशान हो जाते हैं। अगर आपके चंपा के पौधे पर भी फूल नहीं आ रहे हैं, तो आपको एक खाद का इस्तेमाल करना होगा। आइए जानें, चंपा के पौधे में फूल ना खिले, तो क्या करें?

फर्टिलाइजर बनाने के लिए चाहिए?

  • केले के छिलके
  • बाल्टी
  • पानी

चंपा के लिए फर्टिलाइजर कैसे बनाएं?

How to make fertilizer for Champa

फर्टिलाइजर बनाने के लिए केले के छिलकों की जरूरत होगी। इसके लिए आपको सबसे पहले केले के छिलकों को काटकर छोटा कर लें। इन छिलकों को पानी में डाल दें। इन सभी चीजों को बाल्टी में डालकर 3 दिनों के लिए छोड़ दें। तय समय के बाद फर्टिलाइजर बनकर तैयार हो जाएगा। इसे 2 गुना पानी में डालकर डायल्यूट कर लें। इस तरह से आपका देसी फ्री फर्टिलाइजर बनकर तैयार है।

चंपा के पौधे में फूल ना खिले तो क्या करें?

अगर आपके चंपा के पौधे में फूल नहीं खिल रहे हैं, तो गमले में इस तैयार लिक्विड खाद को डालना चाहिए। एक बार में गमले में इस लिक्विड के दो मग डालें। इसे आप महीने में 1 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आप फर्टिलाइजर का इस्तेमाल सही वक्त पर करें। इस लिक्विड खाद को आप हमेशा सुबह या शाम के वक्त ही पौधे में डालें। असल में इस वक्त मिट्टी काफी नरम होती है। गार्डनिंग एक्सपर्ट का मानना है कि इस खाद को 30 दिन में एक बार यूज करना चाहिए।

पौधों के लिए केले के छिलके के फायदे

Benefits of Banana Peels for Plants

केले के छिलकों में पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे गुण पाए जाते हैं, जो पौधों को जरूरी पोषण देते हैं। इनसे पौधे की जड़ें मजबूत होती हैं। फल और फूल भी अच्छे से विकास कर पाते हैं।

यह भी देखें- क्यों कटिंग से नहीं लग पाता है चंपा का पौधा? इन आसान टिप्स की मदद से हरा-भरा उग सकता है प्लांट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP