Lemon Plant Care Tips: बागवानी का शौक रखने वाले लोग सीजन के हिसाब से अपने बगीचे, घर और छत पर अलग-अलग प्रकार के पेड़-पौधे लगाते हैं। साथ ही इनकी देखभाल करते हैं, ताकि पौधे हरे-भरे और हेल्दी रहे है। ऐसे में क्या आप भी अपने घर के बगीचे में नींबू का स्वादिष्ट फल उगाना चाहते हैं? अगर हां, तो हम आपके लिए ऐसा समाधान लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप पौधे में गुच्छे में फल पा सकती हैं। नींबू का पौधा लगाना तो आसान है, लेकिन उसे फलदार बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इस लेख में आज हम आपको प्याज का एक ऐसा हैक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर में नींबू की भरमार कर सकती हैं।
नींबू के पौधे की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं?
नींबू के ग्रोथ बढ़ाने के लिए प्याज का यूज कर सकती हैं। प्याज में मौजूद पोषक तत्व नींबू के पौधे के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। प्याज में सल्फर, फॉस्फोरस और पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं जो नींबू के पौधे की वृद्धि और विकास के लिए आवश्यक होते हैं। इन तत्वों से पौधे की जड़ें मजबूत होती हैं, फल लगने की प्रक्रिया तेज होती है और फल भी बड़े और स्वादिष्ट होते हैं।
- पौधे में नींबू का गुच्छा पाने के लिए प्याज का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है।
- इसके लिए सबसे पहले 2-3 प्याज को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- अब इन टुकड़ों को एक लीटर पानी में डालकर 15-20 मिनट तक उबालें।
- इसके बाद उबले हुए पानी को ठंडा होने दें।
- अब घोल को ठंडा होने के बाद छान लें।
प्याज का घोल नींबू के पौधे को कैसे इस्तेमाल करें?
- प्याज से तैयार घोल को 15 दिन में एक बार नींबू के पौधे की जड़ों में डालें।
- ध्यान रखें कि भूलकर घोल को सीधे पत्तों पर न डालें।
इसे भी पढ़ें-छोटे से गमले में भी फल देगा नींबू का पौधा, बस जड़ में डालें माली की बताई ये सीक्रेट चीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों