herzindagi
How to repot lemon tree

छोटे से गमले में भी फल देगा नींबू का पौधा, बस जड़ में डालें माली की बताई ये सीक्रेट चीज

गमले में नींबू का पौधा लगाया है तो उसमें फल लाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। आपको अपने नींबू के पौधे का ख्याल कैसे रखना है, यह हम बताते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-04-19, 16:32 IST

सभी को पता है कि नींबू का पेड़ उगाने के लिए बहुत सारी जगह की जरूरत होती है। पर ऐसा भी हो सकता है कि गमले में इन्हें लगाकर इनसे अच्छे नींबू लिए जाएं। उसके लिए सही मौसम के साथ-साथ थोड़ी सी केयर की जरूरत होती है। कई लोग घर में नींबू का पौधा सिर्फ इसलिए ही नहीं लगाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इसके लिए छोटे घर उपयुक्त नहीं हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। आप छोटे घर में भी बेहतर तरीके से बागवानी कर सकते हैं। हां, यह जरूर देखना होगा कि जब भी आप नींबू के पौधे की केयर करें तब वही स्टेप्स फॉलो करें जिनसे उसे फायदा हो। 

हमने नोएडा सेक्टर 27 स्थित नर्सरी के माली कमलेश कुशवाहा से बात की। उन्होंने हमें नर्सरी वालों के कुछ सीक्रेट्स बताए जो अधिकतर लोग नहीं जानते।

lemon tree at pot

नींबू का पौधा अगर आप गमले में लगा रही हैं, तो ध्यान रखें कि यहां नींबू बहुत ज्यादा बड़ा नहीं हो पाएगा। इसकी जड़ें छोटी ही रहेंगी इसलिए फल का साइज भी छोटा ही होगा। नींबू के पौधे को अच्छी तरह पानी भी चाहिए होता है और इसे सही मात्रा में ड्रेन की हुई मिट्टी भी चाहिए होती है। यानी इसकी जड़ों के पास नमी बरकरार रहनी चाहिए, लेकिन पानी जमना भी नहीं चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें- Dandruff Problem: डैंड्रफ को कम करने के लिए न करें नींबू का इस्तेमाल, एक्सपर्ट से जानें नुकसान

नींबू के पौधे को गमले में लगाने से सबसे बड़ी समस्या

  • पौधे में बहुत सारी पत्तियां आना, लेकिन फूल आते ही झड़ जाना। 
  • पौधे में फूल ही नहीं आना। 
  • पौधे में स्प्राउट ब्रांच बनना। यह तब होता है जब पौधे को उपयुक्त माहौल नहीं मिलता और उसे ज्यादा खाद-पानी दे दिया जाता है। ऐसे में जड़ के पास से ही एक ब्रांच निकलने लगती है जो पूरे पौधे की ग्रोथ रोक लेती है। नींबू, गुलाब और ऐसे ही फल और फूल वाले पौधों के साथ ऐसा होता है। अगर ऐसा हो रहा है, तो आप उस नई ब्रांच को काट दें। 
  • पौधे में ज्यादा पानी डालने से पत्तियों का पीला हो जाना।
  • पौधे में ज्यादा फर्टिलाइजर डालने से फलों का नहीं आना। 
  • पौधे को पार्याप्त धूप ना मिलने से उसकी पत्तियों का झड़ जाना।  
  • इन सभी समस्याओं का हल आपको सही मेंटेनेंस से मिल जाएगा। 

यह विडियो भी देखें

अगर नींबू के पौधे में ज्यादा फ्लावरिंग चाहिए, तो डालें ये चीज 

कई बार फलों वाले पौधों की फ्लावरिंग कम होती है जिसकी वजह से उसमें ठीक से फल भी नहीं आ पाते। अगर आपको गमले में ही अच्छी फ्लावरिंग चाहिए, तो जरूरी है कि आप फर्टिलाइज की थोड़ी मदद ले लें। ऐसे में आप नींबू के पौधे में बाजार में मिलने वाला रोज ब्लूम फर्टिलाइजर डाल सकते हैं। यह अलग-अलग कंपनियां बनाती हैं और आप अपनी जरूरत के हिसाब से उसे खरीद सकते हैं। ध्यान रखें कि कुछ फर्टिलाइजर में नाइट्रोजन की मात्रा ज्यादा होती है जो बड़े पौधों के लिए होता है, तो एक बार खरीदने से पहले उसका अनुपात चेक कर लें।  

pot and lemon tree fertilizers

पौधे में डालें थोड़ी सी ये चीज जिससे होगा फायदा 

आपको पौधे में सुहागा डालना है। अगर 14 इंच तक का गमला है, तो आप उसमें 10 ग्राम करीब सुहागा (सोडियम टेट्राबोरेट या बोरेक्स) डाल सकते हैं। यह आसानी से आपको किसी भी जनरल स्टोर पर मिल जाएगा जो 10 रुपये में 20-30 ग्राम की कीमत में आता है। ऐसे में एक बार खरीदने पर आप तीन-चार बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दो तरीके का आता है जिसमें एक पाउडर फॉर्म और एक रॉक फॉर्म होता है। आपको पत्थर जैसा सुहागा खरीदना है और उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर नींबू के पौधे की जड़ों के पास दबा देना है। जैसे-जैसे ये घुलेगा वैसे-वैसे इसकी जड़ें मजबूत होंगी और फूल या फल गिरने की जो समस्या होती है वह कम हो जाएगी।  

इसे जरूर पढ़ें- Easy Hacks: घर के इन मुश्किल कामों को चुटकी में निपटाने के लिए जानें नींबू से जुड़े हैक्स 

इससे फलों की पैदावार भी अच्छी होगी।  

आपको ध्यान इस चीज का रखना है कि इसे इस्तेमाल करने से पहले चेक कर लें कि पौधा हेल्दी हो। अगर पौधा हेल्दी नहीं है, तो हो सकता है कि फर्टिलाइजर की वजह से उसकी पत्तियां मुरझा जाएं। आपको नींबू के पौधे को ठीक से धूप भी देनी होगी। इसे कम से कम 5-6 घंटे की धूप की जरूरत होती है।  

अगर गमला बहुत पुराना हो गया है, तो आपको उसे रीपॉट करने की जरूरत भी होगी।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।