herzindagi
How to apply for SIR process Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में SIR की प्रक्रिया शुरू, दिसंबर की इस तारीख तक करें आवेदन; वरना 2027 में नहीं दे पाएंगी Vote

बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में SIR की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो 4 दिसंबर तक फॉर्म भर दें। अन्यथा आप साल 2027 में उत्तर प्रदेश चुनाव में वोट नहीं दे पाएंगी। नीचे जानिए SIR फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया-
Editorial
Updated:- 2025-11-20, 15:21 IST

Uttar Pradesh SIR Process: बिहार चुनाव से पहले होने वाले एसआईआर प्रोसेस के सफल समापन के बाद अब उत्तर प्रदेश में एसआईआर प्रोसेस शुरू कर दी गई है। अगर आपने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, तो बता दें कि 4 दिसंबर तक फॉर्म भर दें। अगर नहीं, तो आप यूपी चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगी। जी हां, भले ही आपके पास पुराना वोटर कार्ड हो। अगर आप उत्तर प्रदेश की निवासी हैं, तो नीचे लेख में जानिए SIR की पूरी प्रक्रिया क्या है और इस दौरान किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।

कितने जिलों में चलाई जा रही हैं SIR प्रक्रिया?

Uttar Pradesh SIR process deadline

उत्तर प्रदेश में SIR प्रक्रिया 04 नवंबर से शुरू होकर 04 दिसंबर तक चलाई जाएगी। यह उत्तर प्रदेश सहित 12 राज्यों में चल रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, अंतिम वोटर लिस्ट 7 फरवरी, 2026 को जारी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-SIR का फुल फॉर्म और क्यों होता है जरूरी? आसान भाषा में यहां समझें

घर-घर जाकर बीएलओ कर रहे गणना

SIR प्रक्रिया शुरू होने के बाद से बूथ लेवल अधिकारी यानी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर गणना फॉर्म दे रहे हैं। फॉर्म में बीएलओ द्वारा आधार कार्ड नंबर, फोटो, पिता-माता का नाम और फोन नंबर दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद घर के किसी एक सदस्य के हस्ताक्षर कराया जा रहा है।
बता दें कि जिन सदस्यों के फॉर्म बीएलओ को मिल जाएंगे, उनके नाम 9 दिसंबर को जारी होने वाले ड्राफ्ट वोटर में शामिल कर लिया जाएगा।

एसआईआर दस्तावेज को लेकर आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देश

Uttar Pradesh voter list update

घर आए बीएलओ द्वारा मुहैया कराए गए फॉर्म को भरकर और मांगी गई जानकारी दर्ज करा दें ताकि लिस्ट में नाम में नाम न छूटें। बता दें कि जिन लोगों का नाम साल 2023 की वोटर लिस्ट में नहीं है, उनके लिए दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। इस दौरान व्यक्ति को आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल जैसे वैध दस्तावेज देने होंगे ताकि साबित हो सके कि वह भारत का नागरिक है।

मृत्यु या शहर छोड़ चुके व्यक्ति के लिए जारी किया जाएगा येलो फॉर्म

एसआईआर प्रक्रिया के दौरान अगर किसी व्यक्ति का निधन या फिर वह शहर छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो चुका है, तो उन्हें पीले रंग का फॉर्म दिया जाएगा, जिसका नाम येलो फॉर्म है। इसके अलावा आप https://voters.eci.gov.in पोर्टल से भी अपना गणना प्रपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 या 1800-180-1950 पर कॉल कर सकते है।

एसआईआर प्रक्रिया से जुड़ी जरूरी तारीख

Documents for UP voter list update

  • गणना फॉर्म बांटने और जमा करने की तारीख- 4 नवंबर से 4 दिसंबर
  • निर्वाचक नामावली का प्रकाशन- 9 दिसंबर
  • दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की तारीख- 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026
  • नोटिस, सुनवाई एवं वेरिफिकेशन-रिजेक्ट करने की तारीख- 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026
  • निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन- 7 फरवरी 2026

इसे भी पढ़ें- पर्स में रखे हैं 2 Voter ID? हो जाइए सावधान, सरकार लगा सकती है भारी जुर्माना और हो सकती है जेल

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- shutterstock, herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
उत्तर प्रदेश में एसआईआर प्रोसेस की आखिरी तारीख क्या है?
उत्तर प्रदेश में एसआईआर प्रोसेस की लास्ट डेट 04 दिसंबर, 2025 है।
एसआईआर प्रोसेस, अगर पूरा नहीं किया तो क्या होगा?
अगर आपने एसआईआर प्रोसेस पूरा नहीं किया तो साल 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगी।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।